whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

रक्षा बंधन से पहले भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, इंटर कास्ट मैरिज से नाराज था आरोपी

Jhunjhunu Murder News: झुंझुनूं में एक भाई ने अपनी बहन का सुहाग उजाड़ दिया। जिले के महपालवास गांव में दोस्तों के साथ आरोपी ने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार महिला का भाई लव मैरिज से नाराज था।
02:02 PM Aug 08, 2024 IST | Rakesh Choudhary
रक्षा बंधन से पहले भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग  इंटर कास्ट मैरिज से नाराज था आरोपी
मोनिका और अंकित ने किया था प्रेम विवाह

Brother Killed Sister Husband in Jhunjhunu: झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके के महपालवास गांव में एक भाई ने अपने बहन के प्रेम विवाह से नाराज होकर अपने ही बहनोई को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक जाखोद कुशलपुरा निवासी मोनिका राजपूत ने घर से भागकर 15 जनवरी 2024 को गाजियाबाद में आर्य समाज में महपालवास निवासी अमित उर्फ अंकित जाट के साथ शादी कर ली थी। जिसके बाद से मोनिका का भाई रिंकू राजपूत नाराज चल रहा था और लगातार धमकियां दे रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को रिंकू राजपूत अपने साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर आया और अंकित पर फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद जाते वक्त तलवार से हाथ भी काट दिया। हो-हल्ला सुनकर अंकित की पत्नी मोनिका आई और उसने देखा तो आरोपी भाग रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। शव को सूरजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

बार-बार मिल रही थी धमकियां

मृतक अंकित की पत्नी मोनिका ने बताया कि उसका भाई रिंकू राजपूत निवासी कुशलपुरा आपराधिक प्रवृत्ति का है। जब से उसने अंकित के साथ शादी की है। तब से वह लगातार धमकियां दे रहा है और दो बार पहले भी घर पर आकर धमकी दे चुका है। पुलिस ने मोनिका के बताए अनुसार संदिग्ध आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘महिला को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख पाओ…’, आपके पास तो नहीं आया ये मैसेज! आए तो करें ये काम

ऐसे हुई थी दोनों में मुलाकात

मोनिका ने बताया कि उसके भाई रिंकू को चोरी के एक मामले में बुहाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब जब वे बुहाना रिंकू से मिलने गए थे। तो अंकित की गाड़ी किराए पर करके लेकर गए थे। तभी से उससे जान-पहचान हो गई। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। 14 जनवरी 2024 को मोनिका घर से निकलकर अंकित के पास पहुंची। दोनों ने गाजियाबाद में शादी की और वापिस लौट आए। मोनिका ने बताया कि जब वे शादी करके वापिस लौटे थे। तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें जान का खतरा है। धमकियां तो लगातार मिलती थी। लेकिन शिकायत करने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ेंः ‘पत्नी के कारण गए जेल…’ कौन थे 3 बार के BJP MLA अमृतलाल मीणा जिनकी हार्ट अटैक के कारण गई जान

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो