नाले में बहा 12 साल का बच्चा, बारिश ने निगल ली एक और जिंदगी, सामने आया Video
Rajasthan Rain News : देश के कुछ राज्यों में आफत वाली बारिश हो रही है तो कुछ राज्यों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। राजस्थान में भी जमकर बादल बरसे, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। जयपुर की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इस बीच बारिश ने एक बच्चे की जिंदगी निगल ली। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
जयपुर से सटे बगरू में खटीकों के मोहल्ले के पास गुरुवार को बारिश का पानी जमा था। जलभराव के पास सड़क पर बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान एक 12 साल का बच्चा खेलते-खेलते नाले के खुले मैनहोल में गिर गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के अस्पतालों में जलभराव पर राजनीति: स्वास्थ्य मंत्री बोले- 50 से 100 साल पुराने भवन, विपक्ष ने किया पलटवार
नाले में गिरे बच्चे का मिला शव
किशोर के नाले में बहने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एजेंसियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी थी।
बारिश ने निगल ली एक और जिंदगी, वीडियो देख दहल जाएगा दिल। pic.twitter.com/hprFdC9ylf
— Deepak Pandey (@DeepakP10836396) August 1, 2024
हादसे का वीडियो भी आया सामने
नाले में बच्चे के डूबने को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवान बच्चे को ढूंढते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दो जवान भी दिख रहे हैं, जिनके गोद में बच्चे का शव है। इस दौरान नाले के चारों ओर लोगों की भीड़ खड़ी है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में झमाझम बारिश तो कुछ इलाकों में ओलावृष्टि
बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से 3 की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर के सीकर रोड नंबर 17 पर स्थित एक बिल्डिंग के बेसमेंट में सुबह पानी भर गया था, जिसमें डूबने से एक लड़के और दो लड़कियों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शव बरामद किए।