whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहले SDM को मारा थप्पड़, फिर फरार; अब दी सफाई, जानें क्या बोले नरेश मीणा?

Naresh Meena Update: देवली उनियारा में नरेश मीणा समर्थक देर रात पुलिस से उलझ गए। इस दौरान नरेश मीणा फरार हो गए। आज फिर मीणा समरावता गांव पहुंचे और मीडिया में सफाई देते हुए एसडीएम और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
09:43 AM Nov 14, 2024 IST | Rakesh Choudhary
पहले sdm को मारा थप्पड़  फिर फरार  अब दी सफाई  जानें क्या बोले नरेश मीणा
Deoli Uniara Naresh Meena slapped SDM

Deoli Uniara Naresh Meena slapped SDM: राजस्थान के देवली उनियारा में वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड के बाद देर रात तक बवाल चला। बवाल के बाद समरावता गांव से फरार हुए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा एक बार फिर समरावता गांव पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों के साथ खड़ा हूं। गांव वाले मतदान का बहिष्कार कर रहे थे। मैंने आकर लोगों को वोट करने के लिए समझाया। इसके बाद लोगों ने वोट किया। यहां पर लोेगों की सुनने वाला कोई नहीं था। पुलिस ने हमारे साथ बर्बरता की, और लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने एसडीएम अमित चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे फर्जी वोटिंग करा रहे थे।

Advertisement

मीणा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने लोगों की गाड़ियां फूंकी और हमारे समर्थकों से मारपीट की। बता दें कि बवाल के बाद पुलिस ने मीणा को हिरासत में लिया था, लेकिन मीणा समर्थकों को जैसे ही जानकारी मिली, वे और भड़क गए। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस ने जवानों को घेर लिया और मीणा को छुड़ाकर ले गए।

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने रात भर में मीणा के ठिकानों पर दबिश दी। अब तक 60 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। घटनाक्रम में 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिस वाले घायल हुए हैं। उधर गांव वालों ने कहा कि पुलिस की दबिश से 100 से ज्यादा लोग गांव छोड़कर फरार हो गए।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो