पहले SDM को मारा थप्पड़, फिर फरार; अब दी सफाई, जानें क्या बोले नरेश मीणा?
Deoli Uniara Naresh Meena slapped SDM: राजस्थान के देवली उनियारा में वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड के बाद देर रात तक बवाल चला। बवाल के बाद समरावता गांव से फरार हुए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा एक बार फिर समरावता गांव पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों के साथ खड़ा हूं। गांव वाले मतदान का बहिष्कार कर रहे थे। मैंने आकर लोगों को वोट करने के लिए समझाया। इसके बाद लोगों ने वोट किया। यहां पर लोेगों की सुनने वाला कोई नहीं था। पुलिस ने हमारे साथ बर्बरता की, और लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने एसडीएम अमित चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे फर्जी वोटिंग करा रहे थे।
मीणा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने लोगों की गाड़ियां फूंकी और हमारे समर्थकों से मारपीट की। बता दें कि बवाल के बाद पुलिस ने मीणा को हिरासत में लिया था, लेकिन मीणा समर्थकों को जैसे ही जानकारी मिली, वे और भड़क गए। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस ने जवानों को घेर लिया और मीणा को छुड़ाकर ले गए।
इसके बाद पुलिस ने रात भर में मीणा के ठिकानों पर दबिश दी। अब तक 60 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। घटनाक्रम में 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिस वाले घायल हुए हैं। उधर गांव वालों ने कहा कि पुलिस की दबिश से 100 से ज्यादा लोग गांव छोड़कर फरार हो गए।