whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'महिला को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख पाओ...', आपके पास तो नहीं आया ये मैसेज! आए तो करें ये काम

Rajasthan Crime News: साइबर ठगी के रोजाना नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ठग लोगों को ऐसे शातिर तरीकों से फंसाते हैं कि पीड़ित को पता ही नहीं लगता। जब तक पता लगता है, खाता साफ हो चुका होता है। ऐसा ही अनोखा मामला एक जिले में सामने आया है। झांसा लेकर कुछ लोग ठगी को अंजाम देते थे।
04:15 PM Aug 06, 2024 IST | Parmod chaudhary
 महिला को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख पाओ      आपके पास तो नहीं आया ये मैसेज  आए तो करें ये काम

Rajasthan Crime: 'महिला को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख का इनाम पाओ...' कुछ ऐसे ही मैसेज लोगों को भेजकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। साइबर ठगी का अनोखा मामला राजस्थान के डीग जिले में सामने आया है। पुलिस ने 3 शातिरों को अरेस्ट किया है, जो कुछ ही देर में खाता साफ कर देते थे। मेवात इलाके में सामने आए मामले के बाद पुलिस भी दंग रह गई थी। तीनों ठगों ने पूछताछ में कई वारदातें कबूल की हैं। ये लोग फेक मैसेज के जरिए लोगों को शिकार बनाते थे। लोगों को फर्जी नंबरों से कॉल करते थे। इसके बाद उनको महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 25 लाख का फर्जी ऑफर दिया जाता था। इसके बाद सिक्योरिटी के नाम पर पैसे की डिमांड की जाती थी। अगर कोई झांसे में आ जाता तो उसको लिंक भेजा जाता था। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया जाता, आरोपी खाता साफ कर देते थे। पुलिस के अनुसार इन्होंने कई लोगों को चूना लगाया है। कुछ लोग शर्म के मारे भी पुलिस को शिकायत नहीं करते थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:11 जुआरियों का शातिर दिमाग, सीटें हटाकर लगाए गद्दे और चलती बस को बना दिया कैसीनो; ऐसे आए काबू

गोपालगढ़ थाना पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में डीग जिले के जांगली गांव का रहने वाला राजू पुत्र हसन, कन्होर निवासी राहिल पुत्र सपात और बक्सुका निवासी खालिद पुत्र हारून मेव शामिल हैं। ये लोग दिनभर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे। फर्जी विज्ञापन के जरिए लोगों को शिकार बनाते और फोन बंद कर लेते। आरोपियों से कई फर्जी सिम, एटीएम और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर डालते थे फर्जी विज्ञापन

गोपालगढ़ थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मेवात इलाके में साइबर क्राइम ज्यादा बढ़ गया है। जिसके बाद एंटी वायरस अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस जांगली गांव में गश्त पर थी। ये लोग पुलिस को देख जंगल में भागने लगे। पीछा करके तीनों को दबोच लिया गया। जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को पता नहीं था कि ये लोग इतने बड़े ठग निकलेंगे। आरोपी सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम से फर्जी विज्ञापन डालते थे। जिसे देख शिकार खुद भी इनसे संपर्क करता था। पुलिस ने सलाह दी है कि अगर किसी के मोबाइल पर ऐसा मैसेज आए तो इसे इग्नोर करें।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘यहां सब लूट रहे…’ UPSC की छात्रा ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट में सामने आई ये चौंका देने वाली वजह

यह भी पढ़ें:32 सेकंड में 50 लाख की लूट, 7 लुटेरों ने नहीं छोड़ा कोई सुराग; एक चाय के कप ने ऐसे खोल दिया राज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो