whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaipur Blast Case: 'सीढ़ी से पार करवाई 8 फीट की दीवार...' 20 साल के युवक ने 30 झुलसे लोगों को ऐसे पहुंचाया हाॅस्पिटल

जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में कई लोग ऐसे थे जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर घायलों को न केवल बचाया, बल्कि उनकी हाॅस्पिटल पहुंचाने में भी मदद की। ऐसी ही एक कहानी है 20 साल के राकेश सैनी की।
06:58 PM Dec 22, 2024 IST | Rakesh Choudhary
jaipur blast case   सीढ़ी से पार करवाई 8 फीट की दीवार     20 साल के युवक ने 30 झुलसे लोगों को ऐसे पहुंचाया हाॅस्पिटल
Jaipur Blast Case

Jaipur Blast Case: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए टैंकर ब्लास्ट हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग भर्ती है। हादसे के बाद से ही हादसे से जुड़े घायलों का संघर्ष आसपास के लोगों के जरिए लगातार सामने आ रहा है। आग लगने के बाद लगभग 30 से अधिक जले हुए पीड़ितों ने एक फाॅर्महाउस में शरण ली थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हाईवे के किनारे खेत में बने एक कच्चे घर में रह रहा परिवार घायलों के चिल्लाने की आवाज सुनकर चौंक गया। जब उसने अपने दरवाजे खोले तो एक भयानक दृश्य देखा।

Advertisement

परिवार के मुखिया भंवरलाल ने बताया हादसे में जले घायल लोग कपड़े और पानी मांग रहे थे। कई लोग बुरी तरह जल चुके थे, वहीं कुछ लोग बहुत ही मुश्किल से बोल पा रहे थे। घटनास्थल से 1.5 किलोमीटर दूर एक कंदोई हाॅस्पिटल हैं, लेकिन हाॅस्पिटल और खेत को अलग करने वाली दीवार की ऊंचाई करीब 8 फीट थी। ऐसे में घायलों के लिए इस दीवार को पार करना मुश्किल था।

ये भी पढ़ेंः ‘दोषियों पर एक्शन हो,’ जयपुर टैंकर हादसे में हाईकोर्ट का पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव को नोटिस

Advertisement

30 लोगों को ऐसे पार करवाई दीवार

इसके बाद किसान भंवरलाल के बेटे राकेश सैनी ने सीढ़ी के जरिए एक-एक करके 30 लोगों को दीवार पार करवाकर हाॅस्पिटल पहुंचाया। वहीं कंडोई हाॅस्पिटल के डाॅक्टर रमन कंडोई ने बताया 30 झुलसे हुए लोग उनके हाॅस्पिटल पहुंचे। उनकी त्वचा जल रही थी और वे दर्द से तड़प रहे थे। एक सर्जन होने के नाते मेरे लिए यह दृश्य देखना बहुत ही भयावह था। इसके बाद मैंने और मेरी पत्नी ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। हम हमेशा हाईवे से अपनी निकटता के कारण दो एंबुलेंस स्टैंडबाय पर रखते हैं। इसके बाद हमने एक-एक सभी घायलों को हाॅस्पिटल पहुंचाया।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Jaipur Ajmer Accident: भविष्य में न हों हादसे, डीआईजी ने सरकार के पास भेज ये सुझाव

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो