Video: खाना लेकर पानी की टंकी पर चढ़े राजस्थान के मंत्री, नाराज छात्रों के नीचे उतरते ही कही ये बड़ी बात
Kirori Lal Meena: जयपुर के हिम्मत नगर में पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर दो छात्र पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। दोनों बीते 48 घंटों से भूखे-प्यासे टंकी पर ही थे, पुलिस व प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी जब वह नहीं उतरे तो मंगलवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा खुद टंकी पर चढ़ गए। मंत्री अपने साथ छात्रों के लिए खाना और पानी भी लेकर गए थे।
टंकी पर चढ़ने के बाद मंत्री सीढ़ियों पर बैठ गए और दोनों छात्रों को समझाया। पहले इनकार करने के बाद दोनों छात्रों ने मंत्री की बात मान ली। दरअसल, दोनों युवक 2021 में हुई राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। टंकी पर चढ़े छात्र विकास बिधूड़ी का आरोप था कि वह 7 नंबर से परीक्षा पास नहीं कर पाया। उसका आरोप था कि इस परीक्षा में धांधली हुई है, वहीं दूसरे छात्र लादू गोदारा तीन नंबर से परीक्षा में फेल हो गया था।
ये भी पढ़ें: ‘हार गया तो मूंछ-बाल मुंडवा लूंगा…’, राजस्थान में BJP के मंत्री का चुनावी जीत पर बड़ा ऐलान
हर किसी के बस की बात नही #बाबा बनना।#SI भर्ती परीक्षा को लेकर टंकी पर चढ़े छड़े युवाओं से मिलने कैबिनेट मंत्री #किरोड़ी_लाल_मीणा चढ़े टंकी पर कर रहे है छात्रों से वार्ता !#SI_भर्ती_2021_रद्द_करो @DrKirodilalBJP @RajCMO @BhajanlalBjp pic.twitter.com/xdydHtvwvE
— Ram Meena RJ08 (@RamMeena_08) November 12, 2024
छात्रों को क्रेन से नीचे उतारा गया
दोनों छात्रों के नीचे आने से उनके परिजनों व पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। पिछले दो दिनों से हिम्मत नगर पानी की टंकी के आसपास दमकल विभाग और अन्य बचाव दल तैनात था। स्थानीय डीएम और पुलिस के समझाने पर भी छात्र पहले परीक्षा रद्द करने पर अड़े हुए थे। दोनों छात्रों को नीचे उतारने के लिए क्रेन का यूज किया गया। खुद किरोड़ी लाल मीणा दोनों को क्रेन पर बैठाकर नीचे लाए।
राजस्थान का एक ही लाल - किरोड़ी लाल मीना 🙏🙏 pic.twitter.com/2Mm9P2Vqhu
— Vikram Nahar Hingota (@Vikrammeenahin1) November 12, 2024
एसआई भर्ती परीक्षा में अब तक 50 लोगों की गिरफ्तारी
छात्रों के नीचे आने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दोनों छात्रों के मुद्दे पर मैं 14 नवंबर को राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा कि 2021 एसआई भर्ती परीक्षा की जांच चल रही है। जांच एजेंसियों ने इस मामले में अभी तक कुल 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार भी किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव हैं, जिसके बाद इस मामले में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान द्वारा हड़पी जमीन पर फिर लेना है कब्जा’ जगदगुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान