24 घंटे में कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, बीजेपी ने मौजूदा सांसद का काटा टिकट, इस लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर
Lok sabha election 2024 (के.जे श्रीवत्सन): राजस्थान में लोकसभा के पहले चरण का चुनावी रण सज चुका है। जयपुर शहर राजस्थान की हॉट संसदीय सीट में से एक है। इस बार यहां से बीजेपी ने अपने सिटिंग सांसद रामचरण बोहरा का टिकट काटकर मंजू शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने पहले तो यहां सुनील शर्मा को टिकट दिया, फिर ऐलान के 24 घंटे बाद ही शर्मा को हटाकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को अपना उम्मीदवार बनाया।
पाली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री @ppchaudharybjp ने आज पाली विधानसभा में आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
इस दौरान लोकसभा संयोजक श्री लक्ष्मीनारायण दवे, जिलाध्यक्ष श्री मंशाराम परमार, जिला… pic.twitter.com/jPosrilr0H
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) March 28, 2024
यह है सीट का समीकरण
यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। अस्तित्व में आने के बाद अब तक इस सीट पर 17 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें केवल 3 बार ही कांग्रेस इस सीट से चुनाव जीती है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस बार गुलाबी शहर जयपुर की इस लोकसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। साल 2019 में भाजपा के रामचरण बोहरा ने कांग्रेस की ज्योति खंडेलवाल को 430626 मतों से हराया था।
प्रत्याशियों के बारे में जानें
बीजेपी ने यहां से पहली बार ब्राह्मण महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस राजपूत वोट बैंक को अपने पक्ष में करने में जुटी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। बता दें मंजू शर्मा के पिता भवरलाल शर्मा जनसंघ के बड़े नेता रहे हैं। वह 5 बार हवामहल से विधायक रहे थे। महिला प्रत्याशी को टिकट देकर बीजेपी ने इस सीट से क्षेत्रीय समीकरणों के साथ आधी आबादी को साधने की कोशिश की है।
आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी श्री @Sukhjinder_INC व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @GovindDotasra सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर वार्तालाप की।
जन-जन तक न्याय पहुंचाने के लिए सभी गणमान्य ने कांग्रेस की विजय के लिए अपने… pic.twitter.com/AIgs2oUM1v
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 28, 2024
14 फीसदी मुस्लिम वोट बैंक
जयपुर शहर लोकसभा सीट साल 1952 में अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर राजपूत, वैश्य और ब्राह्मण आबादी है। सीट पर 14 फीसदी मुस्लिम वोट बैंक है। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास 2004 में भी इस सीट से चुनाव लड़े थे। उस समय उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। बता दें खाचरियावास राजस्थान के दिग्गज नेता भैरोसिंह शेखावत के भतीजे हैं और राजपूत वोट बैंक पर अपना दबदबा रखते हैं।