whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधान! जेब में रखे पटाखे से मासूम की मौत, चॉकलेट के पैसों से लाया था बम बनाने का सामान

Jhunjhunu Child Died Firecracker: झुंझुनूं में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वह बाजार से गंधक-पोटाश खरीदकर लाया था। उसने घर पर ही बम बनाया था।
04:59 PM Oct 29, 2024 IST | Pushpendra Sharma
सावधान  जेब में रखे पटाखे से मासूम की मौत  चॉकलेट के पैसों से लाया था बम बनाने का सामान
झुंझुनूं में 13 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

Jhunjhunu Child Died Firecracker: दिवाली पर बच्चे-बड़े सब पटाखे छोड़कर इस त्योहार को एंजॉय करते हैं, लेकिन कभी-कभी यही पटाखे जानलेवा बन जाते हैं। राजस्थान के झुंझुनूं से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिस सुनकर दिल दहल जाए। यहां एक 13 साल के मासूम की जेब में रखे पटाखे से मौत हो गई। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है...

Advertisement

गंधक-पोटाश में हुआ ब्लास्ट 

जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 में रहने वाला 13 साल का हिमांशु बाजार से गंधक-पोटाश खरीदकर लाया था। उसने घर पर ही दोस्त के साथ बम बनाया और सोमवार करीब 2 बजे इसे चला रहा था। तभी हिमांशु के जेब में रखे एक पटाखे में जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। ये देख हिमांशु के परिवारजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां मंगलवार सुबह उसकी जान चली गई।

ये भी पढ़ें: देश के संविधान में कहां लिखा है कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते’, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का विवादित बयान

Advertisement

घरवालों से छुपकर बनाए थे बम 

हिमांशु की मां का कहना है कि दोनों ने घरवालों से छुपकर ये बम बनाए थे। हिमांशु ने कहा था कि जूस और चॉकलेट के लिए 100 रुपये चाहिए, लेकिन हमें क्या पता था कि उसने 50 रुपये का गंधक और 50 रुपये का पोटाश खरीद लिया। जब तक हिमांशु घर लौटा, हम पिलानी चले गए। इसके बाद हिमांशु ने घर आकर गंधक-पोटाश को मिक्सी में पीस लिया। ये देख उसकी बहन ने डांटा, लेकिन वो नहीं माना। वह इस मिक्चर को कांच की बोतल में भरकर पास में ही बने चाचा के मकान की ओर चला गया।

Advertisement

ये भी पढ़ें: किरण जाट कौन? पहले पति ने तलाक मांगा, फिर प्रेमी भी साथ छोड़ गया; नौकरी के चक्कर में पहुंची जेल

इस तरह हुई दर्दनाक मौत 

जहां हिमांशु और उसका दोस्त पटाखे चलाने लगे। हिमांशु ने थोड़ा पाउडर एक थैली में भरकर अपनी जेब में रखा था। जैसे ही एक पटाखे में आग लगी, कांच का एक टुकड़ा और चिंगारी उसकी जांघ को चीर गई। इसके साथ ही इस जिंगारी ने जेब में रखे मिक्चर को भी अपनी जद में ले लिया। इसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और हिमांशु बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हिमांशु की तीन बहनों का इकलौता भाई था और उसकी एक बहन की 21 दिन बाद शादी है। दरअसल, सूरजगढ़ में गंधक और पोटाश को खुलेआम अवैध रूप से बेचा जा रहा है। कभी-कभी यह खेतों में जानवरों को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जिससे धमाके से जानवर भाग जाएं। पुलिस अब कार्रवाई की बात कर रही है।

ये भी पढ़ें: एक लेडी कॉन्स्टेबल की वजह से राजस्थान-हरियाणा में कैसे छिड़ गई चालान काटने की जंग? जानें मामला

इस तरह करें बचाव 

बाजार में उपलब्ध किसी भी तरह के अवैध विस्फोटक को खरीदना गैरकानूनी है। ऐसे में इसे किसी भी तरह से खरीदने की कोशिश न करें। दिवाली पर बच्चों के पटाखे फोड़ते समय उनके साथ रहें। खुले स्थान पर ही पटाखे फोड़ें। बच्चों को बड़े और तेज धमाके वाले पटाखे न चलाने दें।

ये भी पढ़ें: कोटा का अजीब चोर… हेलमेट पहनकर पीजी हॉस्टल में घुसा, रेजिडेंट डॉक्टर के अंडर गारमेंट लेकर हो गया फरार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो