राजस्थान काॅपर खदान हादसे में 1 अधिकारी की मौत, 14 का सफल रेस्क्यू
Jhunjhunu Kolihan Mine Accident: राजस्थान के नीमकाथाना जिले में स्थित खेतड़ी के हिंदुस्तान काॅपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 14 अधिकारियों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं 1 अधिकारी की मौत हो गई। ANI से बात करते हुए एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक अधिकारी की मौत हो गई। जबकि 14 अन्य को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। इससे पहले नीम का थाना कलेक्टर शरद मेहरा ने 15 लोगों को बाहर निकालने का दावा किया था। वहीं पहले बाहर निकाले गए 10 में तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। सभी मंगलवार रात से ही खदान में फंसे थे। इसके बाद अधिकारियों के लिए खाने के पैकेट और दवाइयां भेजी गई थीं।
#WATCH | Rajasthan: Neem Ka Thana's Kolihan mine lift collapse: Dharmendra, SDRF says "One body has been taken out and a total of 14 people have been rescued safely..." pic.twitter.com/XG1yVNXCCE
— ANI (@ANI) May 15, 2024
बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए देर रात एसडीएफ की एक टीम राजधानी जयपुर से खेतड़ी पहुंची थी। इसके बाद टीम ने देर रात 1 बजे ऑपरेशन शुरू किया था। ये सभी अधिकारी मंगलवार खदान में निरीक्षण करने उतरे थे लेकिन लिफ्ट की रस्सी टूटने के कारण सभी लोग करीब 1800 फीट की गहराई में फंस गए। वहीं हादसे की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद डाॅक्टर्स ने बताया कि इस हादसे में कुछ अधिकारियों को चोटें आई हैं। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।
#WATCH | Rajasthan: Kolihan mine lift collapse: Neemkathana SP Praveen Nayak says "10 people have been rescued and sent to the hospital. The remaining five people are being rescued. Yesterday, the lift collapsed after the rope of the lift broke. There have been injuries and 10… https://t.co/74rwr09rhf pic.twitter.com/XRLy5u1YAh
— ANI (@ANI) May 15, 2024
इससे पहले प्रशासन ने खदान में फंसे अधिकारियों के लिए दवाइयां और फूड पैकेट भेजे थे। वहीं एंबुलेंस और डाॅक्टर्स की टीम को भी तैनात किया गया था। जानकारी के अनुसार इस खदान में 13 मई से निरीक्षण का काम चल रहा था। इसी क्रम में 14 मई की शाम को चीफ विजिलेंस समेत कई अधिकारी निरीक्षण करने माइंस में उतरे थे।
घटना की सूचना मिलने पर खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एएनआई को बताया कि वे हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे लेकिन जैसे ही उन्हें खदान हादसे की जानकारी मिली वे मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जल्द ही फंसे हुए अधिकारियों को बाहर निकाल लिया जाएगा। एसपी प्रवीण नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात 12 बजे भेजा गया तीसरा रेस्क्यू दल अधिकारियों तक पहुंच गया है। फंसे हुए अधिकारियों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।
#WATCH | Jhunjhunu, Rajasthan: Rescue operations underway where 14 people are feared trapped after a lift fell in Kolihan mine.
(Latest visuals from the spot) https://t.co/v8OhqnoGYL pic.twitter.com/GvzidPkTBE
— ANI (@ANI) May 15, 2024
जानकारी के अनुसार अधिकारियों के साथ एक पत्रकार विकास शर्मा भी अंदर फंस हैं। अंदर फंसे अधिकारियों में चीफ विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र पांडे, खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करणसिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम और भागीरथ फंसे हैं।