पहले बचाई जान, अब झुंझुनू पुलिस ने किसान को थमाया 10 लाख का नोटिस, जानें पूरा मामला
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के किसान विद्याधर यादव को पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये का नोटिस थमा दिया है। पुलिस ने यह बिल उसे बचाने के लिए लगाए गए पुलिसकर्मियों के एवज में थमाया है। घटना 10 दिसंबर को नवलगढ़ के गोठड़ा में हुई थी। विद्याधर यादव मकान और जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर आत्मदाह की कोशिश की थी। हालांकि धमकी के बाद पुलिस ने एक्टिव होकर उन्हें बचा लिया। अब सुरक्षा व्यवस्था का खर्च वसूलने के लिए पुलिस ने उनको नोटिस भेजा है।
झुंझुनू जिले की नवलगढ़ तहसील के गोठड़ा गांव के रहने वाले विद्याधर यादव ने जमीन और मकान का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। हालांकि झुंझुनू पुलिस ने उनको समय रहते बचा लिया। ऐसे में अब पुलिस ने सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के खर्च के लिए नोटिस भेजा है। यह खर्चा लगभग 10 लाख रुपये का है।
ये है पूरा मामला
झुंझुनू के एसपी शरद चौधरी ने डीजीपी के आदेश का हवाला देते हुए विद्याधर यादव को नोटिस भेजा है। नोटिस में बताया गया है कि विद्याधर यादव और उनके परिवार ने सीमेंट कंपनी के खिलाफ आत्मदाह की धमकी दी थी। इसलिए उनकी सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसमें 2 डीएसपी, एक एएसपी, 2 सीआई, तीन 3 एसआई, 18 हेड कांस्टेबल और 67 कांस्टेबल शामिल थे। कुल मिलाकर 99 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ 2025 में इस बार क्या होगा खास? कैबिनेट मंत्री ने रिवील किया प्लान
राशि नहीं भरने पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया पुलिस बल और सरकारी गाड़ियों के इस्तेमाल से सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ा। इसलिए विद्याधर यादव और उनके परिवार की सुरक्षा पर 9 लाख 91 हजार 577 रुपये का खर्च आया। यह राशि उसे आज यानि 24 दिसंबर तक एसपी कार्यालय के अकाउंट सेक्शन में जमा करानी है। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।
मामले में एसपी शरद चौधरी ने कहा नोटिस नियमों के तहत दिया गया है। राशि जमा नहीं कराने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस 17 दिसंबर को जारी किया गया था। अब यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः ‘केजरीवाल भगवान, वे कृष्ण के अवतार…’, AAP नेता अवध ओझा का 2029 को लेकर बड़ा बयान