whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

जेल से बाहर निकलते ही आसाराम ने दिखाए तेवर, फ्लाइट में पुलिसवालों पर तरेरी आंखें; वीडियो वायरल

Rajasthan Latest News: आसाराम बापू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुलिसवालों पर गुस्सा होता दिख रहा है। आसाराम बापू को दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया था। उसका बेटा नारायण साईं भी दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। वीडियो के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
11:03 PM Aug 27, 2024 IST | Parmod chaudhary
जेल से बाहर निकलते ही आसाराम ने दिखाए तेवर  फ्लाइट में पुलिसवालों पर तरेरी आंखें  वीडियो वायरल

Rajasthan News: आसाराम बापू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फ्लाइट में पुलिसवालों को धमकाता दिख रहा है। बता दें कि आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद था। जिसे इलाज के लिए कोर्ट ने पैरोल दी है। उसे फ्लाइट के जरिए पुलिस महाराष्ट्र ले जा रही थी। जिसमें वह पुलिसवालों को उंगली और आंखें दिखाकर धमकाता नजर आ रहा है। आसाराम को दुष्कर्म के मामले में सजा हुई है।

यह भी पढ़ें:कुकर्म करता, वीडियो बनाता और पैसे ऐंठता…मेरठ के गांव में दुकानदार ने 100 लड़कों के साथ किया कांड

बताया जा रहा है कि मुंबई जा रही फ्लाइट में पुलिस वालों परआसाराम बापू किसी बात को लेकर भड़क गया। आसाराम को उम्रकैद की सजा हुई है। उसे इलाज के लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने 7 दिन की पैरोल दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसको इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई लेकर गई। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना प्रभारी हनुमान सिंह के अनुसार आसाराम को पुलिस कड़ी सुरक्षा में सेंट्रल जेल से एयरपोर्ट लेकर गई। आसाराम को एंबुलेंस में ले जाया गया।

अब आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र के खपोली के माधवबाग अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। पुलिस की हथियारबंद टुकड़ी भी उसके साथ गई है। बीते सोमवार को उसे पूरी कागजी प्रक्रिया के बाद जेल से पैरोल दी गई है। आसाराम से 50 हजार और 25 हजार रुपये की राशि के अलग-अलग बॉन्ड भी लिए गए हैं।

24 घंटे पुलिस के पहरे में रहेगा आसाराम

जस्टिस मुन्नारी लक्ष्मण और पुष्पेंद्र भाटी की पीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे सात दिन के लिए राहत प्रदान की है। पैरोल के समय में खपोली पहुंचने का समय भी काउंट होगा। वहीं, ट्रैवलिंग के टाइम को इसमें काउंट नहीं किया जाएगा। आसाराम को पहली बार इलाज के लिए 13 अगस्त को पैरोल दी गई थी। पैरोल आदेश में कोर्ट ने कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए हैं। आसाराम का इलाज प्राइवेट रूम में होगा, जहां 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा।

यह भी पढे़ें:कार का AC बना ‘कातिल’…2 लाशें मिलीं; देहरादून पुलिस संकट में फंसी, कहीं हत्या-सुसाइड तो नहीं?

यह भी पढे़ें:कोलकाता रेप मर्डर केस में 3 नए खुलासे; एक का पीड़िता और 2 का आरोपी संजय रॉय से कनेक्शन

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो