Kirodi Lal Meena: पेपर लीक मामले में सरकार का सीबीआई जांच से इंकार, धरने पर बैठे सांसद मीणा
Kirodi Lal Meena: राजस्थान में पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल अपने हजारों समर्थकों के साथ जयपुर पहुंच गए हैं। मीणा को पुलिस ने जयपुर में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया। (Kirodi Lal Meena) मीणा अपने समर्थकों के जयपुर-आगरा हाईवे पर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक सीबाआई जांच की सिफारिश नहीं करेगी तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।
और पढ़िए –Nirmal Choudhary: अब अरविंद जाजड़ा ने जारी किया वीडियो, बताई चांटा मारने की ये वजह
सरकार ने सीबीआई जांच से किया इंकार
बता दें कि राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा में हुई धांधलियों के खिलाफ सरकार ने आज विधानसभा में जवाब दिया। सरकार की तरफ से शांति धारीवाल ने कहा कि आठ साल तक सीबीआई जांच करती ही रहेगी। उन्होंने सीबीआई जांच से इंकार कर दिया। उधर अपने समर्थकाें के साथ जयपुर पहुंचे, (Kirodi Lal Meena) किरोड़ी लाल ने कहा कि सरकार ने नेताओं-अफसरों को क्लीन चिट दे दी। ऐसा करना राजस्थान के लाखों युवाओं के साथ धोखा है।
और पढ़िए –राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बोले-जम्मू-कश्मीर में जनता की आवाज बनें ‘आप’ कार्यकर्ता
कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
धरने पर बैठे किरोड़ी लाल ने बताया कि 16 से ज्यादा भर्तियां रद्द हो चुकी है। जिससे प्रदेश के हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में सरकार के बड़े मंत्री और अफसर शामिल है। यहीं कारण है कि सीएम गहलोत खुद ही अपनी सरकार और राजनेताओं के पेपर लीक प्रकरण में क्लीन चीट दें रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाहर के राज्यों के लोगों को नौकरी दी जा रही हैं। इससे राजस्थान के युवाओं के नौकरी के अवसर कम हो रहे हैं।
इससे पहले किरोड़ी लाल सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ दौसा कलेक्ट्री से रवाना हुए। इस दौरान पूरे हाइवे पर क्श्र की धुन पर नाचते गाते हुए युवा किरोड़ी लाल के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें