राजस्थान में 25 सीटों पर BJP उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल, 10 नए चेहरों को मिल सकता है मौका
BJP Candidates List Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, कम से कम 10 सीटों पर नए चेहरे को मौका देने का फैसला किया गया है। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को फिर से चित्तौड़गढ़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर, दुष्यन्त सिंह को झालावाड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को बाड़मेर से फिर से मौका मिल सकता है। वहीं, जयपुर शहर से आरसी बोहरा फिर से मैदान में उतर सकते हैं।
नए चेहरों में किसे मिलेगा मौका?
नए चेहरे में राजेंद्र राठौड़ को राज समंद, सतीश पूनिया को अजमेर या जयपुर ग्रामीण से मौका मिल सकता है। वहीं, राखी राठौड़ भी जयपुर ग्रामीण से रेस में हैं। बांसवाड़ा डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस से आए महेंद्रजीत मालवीय को टिकट मिल सकता है। उदयपुर, भरतपुर, बांसवाड़ा डुंगरपुर, दौसा, सिरोही, अजमेर, जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, झुंझुनूं, अलवर और टोंक-सवाई माधोपुर सीट से पार्टी इस बार नए चेहरे लड़ाने का निर्णय लिया है।
राजस्थान बीजेपी के रिपीटेड लोकसभा उम्मीदवार
1. अर्जुन राम मेघवाल
2. कैलाश चौधरी
3. ओम् बिरला
4. गजेंद्र सिंह शेखावत
5.CP जोशी
6 राहुल कासवाँ #LokSabha2024— Satya Chaudhary (@satyagodara) February 22, 2024
155 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल
बता दें कि, गुरुवार को दिल्ली मुख्यालय पर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल हुए थे। इस दौरान 155 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर सहमति बनी। माना जा रहा है कि बीजेपी एक या दो दिन में अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, संगठन महासचिव बी एल संतोष, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, राज्य प्रभारी, राज्य सह-प्रभारी और चुनाव प्रभारी भी शामिल हुए।
Glimpses from BJP Central Election Committee Meeting being held at party headquarters in New Delhi. pic.twitter.com/qu7rp5DQ5j
— BJP (@BJP4India) February 29, 2024
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बड़े प्लान की तैयारी में बीजेपी, 4 या 5 सांसदों का कट सकता है टिकट
तेलंगाना-असम की लोकसभा सीटों पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना में जल्द ही 4 या 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। जिन नेताओं को टिकट दिया जा सकता है, उसमें जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार और अरविंद धर्मपुरी का नाम शामिल है। इसके अलावा, बैठक में असम की सीटों पर भी चर्चा हुई है। बीजेपी की यहां 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, रामेश्वर तेली को राज्यसभा भेजा जा सकता है। बैठक में जम्मू-कश्मीर पर भी चर्चा की गई।
कांग्रेस के सिलेबस में ही है,
भारत के दुश्मन को दोस्त बनाना... pic.twitter.com/tslolmt3nN— BJP (@BJP4India) March 1, 2024
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: MVA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बनी बात, जानें कौन-कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव