whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: राजस्थान में 13 सीटों पर वोटिंग जारी, दांव पर कई दिग्गजों की साख

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 voting Rajasthan: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें जालौर-सिरोही, बाड़मेर-जैसलमेर और जोधपुर जैसी हाॅट सीटें भी शामिल हैं। ऐसे में इस बार मुकाबला काफी रोचक होगा।
06:05 AM Apr 26, 2024 IST | Rakesh Choudhary
lok sabha election 2024 phase 2 voting  राजस्थान में 13 सीटों पर वोटिंग जारी  दांव पर कई दिग्गजों की साख
राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग आज

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Rajasthan: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है। मतदान के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। प्रदेश में पाली, बाड़मेर-जैसलमेर, जोधपुर, जालौर-सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा-बूंदी, बारां-झलावाड़, अजमेर और भीलवाड़ा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

Advertisement

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राजस्थान पुलिस के 85 हजार जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। प्रदेश में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए 28 हजार 105 मतदान केंद्र और 651 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 13 सीटों पर कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं।

क्र.सं.सीट का नामकांग्रेस उम्मीदवार का नामभाजपा उम्मीदवार का नाम
1जोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावतकरन सिंह उचियारडा
2चित्तौड़गढ़सी.पी. जोशीउदयलाल आंजना
3अजमेरभागीरथ चौधरीरामचंद्र चौधरी
4झालावाड़- बारांदुष्यंत सिंहउर्मीला जैन
5बांसवाड़ा-डूंगरपुरमहेंद्र मालवीयराजकुमार रोत
6कोटा- बूंदीओम बिरलाप्रहलाद गुंजल
7राजसमंदमहिमा सिंहदामोदर गुर्जर
8जालौर- सिरेाहीलुम्बाराम चौधरीवैभव गहलोत
9टोंक - सवाई माधोपुरसुखबीर सिंह जौनापुरियाहरिशचंद्र मीणा
10बाड़मेर-जैसलमेरकैलाश चौधरीउम्मेदराम बेनीवाल, निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी
11पालीपीपी चौधरीसंगीता बेनीवाल
12भीलवाड़ादामोदर अग्रवालडॉ. सीपी जोशी
13उदयपुरमन्नालाल रावतताराचंद मीणा

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो