Video : दबे पांव आया और कुत्ते पर किया हमला, पकड़ने के बाद भी शिकार को छोड़ क्यों भागा तेंदुआ?
Leopard Attack in Mount Abu : गुजरात में जंगली जानवरों को सड़कों पर घूमते हुए आसानी से देखा जा सकता है। गुजरात के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं लेकिन अब राजस्थान के माउंट आबू का तेंदुए के हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घर के बाहर घूम रहे पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने हमला किया और पकड़ लिया। हालांकि इसके बाद भी तेंदुआ कुत्ते को पकड़कर नहीं ले पाया, इसके पीछे एक महिला थी।
माउंट आबू के घर के बाहर बने गार्डन में कुत्ता घूम रहा था। सब कुछ सामान्य था लेकिन तभी कुत्ते की तरफ दबे पांव एक तेंदुआ आया और पकड़ लिया। कुत्ता पूरी तरह तेंदुआ के चंगुल में था। कुछ ही सेकंड में तेंदुआ कुत्ते को लेकर भाग ही जाता लेकिन तब तक घर की मालकिन कुत्ते की आवाज सुनकर बाहर आ गई।
शिकार छोड़कर क्यों भागा तेंदुआ?
बताया जा रहा है कि कुत्ते को तेंदुए के कब्जे में देखकर वह चीखने लगी। महिला के चीखने की आवाज सुनकर तेंदुआ डरकर भाग निकला। कुत्ते की जान बच गई और वह तेंदुए का पीछे करने के लिए कुछ दूर गया लेकिन मालकिन के बुलाने पर वह वापस आ गया। इसके बाद दोनों घर में चले गए और दरवाजा बंद कर लिया।
देखें वीडियो
Shocking incident in Mount Abu as a panther attacks a dog near Forest Eco Lodge. 🐾 This has raised safety concerns among tourists, especially after similar incidents in Udaipur. Stay alert and follow safety guidelines if you're visiting! #MountAbu #WildlifeSafety #PantherAttack… pic.twitter.com/psP7dbSwK7
— Pradeep Singh (@PBeedawat) November 15, 2024
कुछ सेकंड का चौंकाने वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शिकार को छोड़कर भागने पर मजबूर तेंदुए का वीडियो देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे के करीब सनराइज वेली फारेस्ट लॉज में हुई। वहां लगे सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।
यह भी पढ़ें : छेड़खानी का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या, खुशियां मातम में तब्दील
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत हैं। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में भालू और तेंदुए की मौजूदगी अक्सर देखी जाती है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।