whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Phool Mohammed Murder case: एसीजेएम कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 30 आरोपियों के लिए आजीवन कारावास का एलान

03:45 PM Nov 18, 2022 IST | Nirmal Pareek
phool mohammed murder case  एसीजेएम कोर्ट का बड़ा फैसला  सभी 30 आरोपियों के लिए आजीवन कारावास का एलान
फूल मोहम्मद हत्याकांड में एसीजेएम कोर्ट ने सभी 30 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Phool Mohammed Murder case: सीआई फूल मोहम्मद हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले में सवाईमाधोपुर की एसीजेएम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी 30 आरोपियों आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा सभी आरोपियों पर लगाया जुर्माना भी लगाया गया है। आपको बता दें 16 नवम्बर को आए कोर्ट के फैसले में 89 आरोपियों में से 30 को न्यायालय ने दोषी माना था और मामले में बाकी सभी आरोपियों को दोषमुक्त किया गया था।

Advertisement

बता दें 17 मार्च 2011 को जिले के मानटाउन थाने के सीआई फूल मोहम्मद को भीड़ ने जिंदा जला दिया था जिसमें 11 साल बाद एसीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन डीएसपी महेन्द्र सिंह समेत 30 को दोषी करार दिया है। वहीं कोर्ट ने 49 लोगों को बरी कर दिया है। इन सभी दोषियों को कोर्ट ने आज शुक्रवार को सजा सुनाई है।

ट्रायल के दौरान पांच आरोपियों की मौत

आपको जानकारी के लिए बता दें इस मामले की जांच तत्कालीन गहलोत सरकार ने सीबीआई को सौंपी थी जहां दो बाल अपचारी सहित 89 लोगों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया था। इस मामले में करीब 13 साल के न्यायिक ट्रायल के दौरान पांच आरोपियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब न्यायालय ने तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक महेन्द्र सिंह कालबेलिया और मानटाउन थाने के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह समेत 30 लोगों के खिलाफ फैसला सुनाया है।

Advertisement

ये था पूरा मामला

गौरतलब है कि 17 मार्च 2011 को सवाईमाधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र के सूरवाल गांव में लोग दाखा देवी के हत्यारों को गिरफ्तार करने और उनके परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान राजेश मीणा एवं बनवारी लाल मीणा पेट्रोल से भरी बोतलें लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी दी। बनवारी को लोगों ने समझाकर टंकी से नीचे उतार लिया लेकिन राजेश मीणा ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली और टंकी से नीचे कूद गया।

Advertisement

भीड़ ने घेरकर जिन्दा जला दिया था

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सूरवाल गांव में तैनात मानटाउन थानाधिकारी फूल मोहम्मद एवं पुलिस जवानों पर पथराव करना शुरू कर दिया। इससे घबराए पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। जान बचाने के लिए थानाधिकारी फूल मोहम्मद जीप चलाकर भागने लगे लेकिन भीड़ ने उन्हें घेर लिया और जीप को आग लगा दी जिसमें फूल मोहम्मद की जलने से मौत हो गई थी।

मालूम हो कि इस घटना के बाद तत्कालीन राजस्थान सरकार ने सीआई फूल मोहम्मद को शहीद का दर्जा दिया था। वहीं CI के हत्याकांड मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच करवाने की घोषणा की थी। सीबीआई जांच में ही मामले में 89 लोगों को आरोपी बनाया जिनमें से 3 आरोपी अब भी फरार है।

(https://www.onecrazyhouse.com/)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो