'हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध...',राजस्थान में बरसे PM Modi, विपक्ष को सुनाई खूब खरी-खोटी
PM Modi on Hanuman Chalisa: लोकसभा चुनाव का पहला चरण बीतने के बाद सियासत ने धर्म का चोला ओढ़ना शुरू कर दिया है। कोई जाति के नामपर वोट मांग रहा है तो किसी ने धर्म को अपना इलेक्शन एजेंडा मान लिया है। आज पूरे देश में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव का रंग सियासी खेमे में भी साफ नजर आ रहा है। राजस्थान में चुनावी रैली के दौरान हनुमान चालीसा का जिक्र करके प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी और फिर विपक्ष को सवालों के कठघरे खड़ा कर दिया है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा पढ़ना भी अपराध माना जाता है।
#WATCH टोंक, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोंक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी का प्यार, आशीर्वाद और उत्साह मुझे प्राप्त हुआ। आज रामभक्त हनुमान जी की जयंती का पवित्र दिन है, पूरे देश को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..." pic.twitter.com/qLOekzXH6b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
राम नवमी का किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान राम नवमी का भी जिक्र किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ दो टूक निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के राज में हनुमान चालीसा पढ़ना भी अपराध होता है। राजस्थान जैसे राज्य में जहां लोग राम-राम करते हुए भगवान को याद करते हैं, वहां कांग्रेस ने राम नवमी मनाने पर भी पाबंदी लगा दी थी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं लेकिन अगर मोदी ने राज खोलने शुरू किए तो आपके सारे मनसूबे बाहर आ जाएंगे।
कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था।
आप कल्पना कर सकते हैं...
कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।
- प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/HMlJwFhySz
— BJP (@BJP4India) April 23, 2024
आरक्षण पर तोड़ी चुप्पी
रैली के दौरान पीएम मोदी ने आरक्षण पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान को खिलौने की तरह इस्तेमाल किया है। असली संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं था, जिससे SC, ST और OBC को प्राथमिकता मिले। मगर मनमोहन सिंह सरकार ने कहा कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुस्लमानों का है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा वोट बैंक पॉलिटिक्स के ईर्द-गिर्द काम करती है।