माउंट आबू दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, कांग्रेस के सर्वोदयी ट्रेनिंग कैंप में होंगे शामिल
Rahul Gandhi Mount Abu: भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर पहुंच रहे हैं। राहुल मंगलवार को राजस्थान के माउंट आबू जाएंगे। जहां वह कांग्रेस के सर्वोदय संगम कैंप में शामिल होंगे, कल इस कैंप का आखिरी दिन है, जहां राहुल डैलीगेट्स भी संवाद करेंगे।
राहुल गांधी कल पहले फ्लाइट से उदयपुर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलिकॉप्टर से माउंट आबू जाएंगे। राहुल करीब 11 बजे कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे। राहुल करीब 6 घंटे तक माउंट आबू में रहेंगे। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। राहुल शाम को दिल्ली रवाना होंगे।
पहले भी सर्वोदयी कैंपों से जुड़े हैं राहुल
बता दें कि कांग्रेस के सर्वोदयी कैंप में राहुल गांधी पहले भी पहुंचते रहे हैं। तिजारा में हुए कैंप में भी राहुल गांधी वर्चुअली जुड़े थे। बता दें कि कांग्रेस के सर्वोदयी कैंपों में आने वाले कार्यकर्ताओं कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा से जोड़ा जाता है।
राहुल का दौरा अहम
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को दौरान राहुल गांधी राजस्थान में लंबे वक्त तक रुके थे। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी पहली बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में उनका यह दौरा अहम भी माना जा रहा है। क्योंकि साल के आखिर में राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। जहां कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं।