whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रक में घुसी बस, 4 महिलाओं की मौत, 13 घायल; राजस्थान के भरतपुर में हुआ भीषण हादसा

Rajasthan Bharatpur Bus Accident: जयपुर-आगरा हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। राजस्थान के भरपुर में एक बस अचानक से ट्रक में घुस गई, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
02:48 PM May 17, 2024 IST | Sakshi Pandey
ट्रक में घुसी बस  4 महिलाओं की मौत  13 घायल  राजस्थान के भरतपुर में हुआ भीषण हादसा

Rajasthan Bharatpur Accident: राजस्थान के भरतपुर में आज दोपहर भीषण हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस जयपुर-आगरा हाईवे से गुजर रही थी। हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था, लेकिन तेज स्पीड में आ रही बस अचानक से ट्रक में घुस गई। हादसा राजस्थान के भरतपुर में हलैना के पास हुआ।

Advertisement

अलीगढ़ डिपो की बस

हादसे का शिकार हुई ये बस अलीगढ़ डिपो की थी। बस अलीगढ़ से जयपुर की तरफ जा रही थी और ट्रक भी उसी रास्ते जयपुर के लिए रवाना हुआ था। अचानक से बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस जाकर ट्रक में भिड़ गई। इस दौरान बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतीग्रस्त हो गया और कई यात्रियों की जान पर बन गई।

Advertisement

पुलिस ने दी जानकारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हलैना अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर 13 में से 8 यात्रियों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार ज्यादातर घायल यात्रियों को सिर में चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है। इन घायलों में एक 2 साल छोटा बच्चा भी शामिल है।

मृतकों में सभी महिलाएं

हलैना थाना इंचार्ज बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसा आज यानी शुक्रवार की दोपर 1ः30 हुआ है। मृतकों में सभी महिलाएं हैं। बस में बैठी 4 महिलाओं की मौत हुई है। ऐसे में ड्राइवर मौके से फरार है तो कंडक्टर भी बुरी तरह से जख्मी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कंडक्टर को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो