whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हार गया तो मूंछ-बाल मुंडवा लूंगा...', राजस्थान में BJP के मंत्री का चुनावी जीत पर बड़ा ऐलान

BJP Minister Gajendra Singh Khimsar: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी बात का मान रखना। मैं सरकार में सबसे सीनियर मंत्री हूं। मेरा पद कैबिनेट मंत्री का है।
11:56 AM Nov 12, 2024 IST | Rakesh Choudhary
 हार गया तो मूंछ बाल मुंडवा लूंगा      राजस्थान में bjp के मंत्री का चुनावी जीत पर बड़ा ऐलान
BJP Minister Gajendra Singh Khimsar

Rajasthan By Election 2024: महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के साथ कई राज्यों की सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं। राजस्थान में भी 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में सबकी नजरें विधानसभा के उपचुनाव पर टिकी हैं। इस बीच प्रचार के दौरान बीजेपी के मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा मैं गारंटी देना चाहता हूं कि यह चुनाव हम हार नहीं सकते, हार गए तो मेरी मूंछ और बाल मुंडाकर यहां खड़ा हो जाऊंगा। वे खींवसर के सदर बाजार चौक में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

चिकित्सा मंत्री ने कहा हम चुनाव उसी के सामने लड़ रहे हैं। जो हर चुनाव की जीत में हमें अपमानित करके गलियों में से जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हमें नीचा दिखाने के लिए रैली निकालकर निकले हैं। उन्हें चुनाव हराना है।

ये भी पढ़ेंः ‘अब BJP को कुत्ता बनाने का वक्त…’, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बिगड़े बोल

Advertisement

मेरी बात का मान रखना

खींवसर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा मैंने जब यहां से चुनाव लड़ा था खींवसर में पोलिंग बूथ पर 95 प्रतिशत वोट मिले थे। आज मैं सभी से कहता हूं यह चुनाव अपन सब का और गांव के विकास का है। मैं पहली बार चुनाव जीता और वसुंधरा राजे ने मुझे मंत्री बना दिया। मैंने इस क्षेत्र का भरपुर विकास करवाया था। खींवसर ने आगे कहा मेरा कैबिनेट मंत्री का पद है, मै सीनियर पद पर हूं। हमारी पार्टी के कारण ही नहर का पानी आप तक पहुंचा। इस दौरान मंच पर बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, और बीजपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा भी मौजूद रहीं।

Advertisement

बता दें कि प्रदेश में 7 सीटों पर कल वोटिंग होनी है। इनमें खींवसर, देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, रामगढ़, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीटें शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘पाकिस्तान द्वारा हड़पी जमीन पर फिर लेना है कब्जा’ जगदगुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो