whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

By Election 2024: तीन राज्य की 13 सीटों पर वोटिंग, राजस्थान में मतदान का बहिष्कार

By Election 2024: राजस्थान में देवली उनियारा सीट समेत 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इसके अलावा बिहार की 4 और एमपी की 2 सीटों के लिए मतदान जारी है।
10:33 AM Nov 13, 2024 IST | Rakesh Choudhary
by election 2024  तीन राज्य की 13 सीटों पर वोटिंग  राजस्थान में मतदान का बहिष्कार
Rajasthan By Election 2024 Voting

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक करीब 10.51 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दौसा में सबसे अधिक वोटिंग हुई है। प्रदेश में चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, दौसा, देवली-उनियारा, सलूंबर और रामगढ़ सीटों पर वोटिंग चल रही है। पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें लगी हैं। महिलाएं भी अच्छी संख्या में मतदान के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंची हैं। इस बीच देवली उनियारा सीट के 2 मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इनमें रमजानगंज और समरावता गांव में बने बूथ शामिल हैं। इन बूथों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

Advertisement

वहीं बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने कहा भाजपा ने उपचुनाव के दौरान मशीनरी का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि वोटरों को देर रात शराब बांटकर लालच दिया गया है। इन चुनावों में हनुमान बेनीवाल, किरोड़ीलाल मीणा जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। खींवसर में बेनीवाल की पत्नी और दौसा से किरोड़ीलाल के भाई चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नेरेटिव को सेट करेंगे।

राजस्थान-बिहार में 6 सीटों पर वोटिंग जारी

राजस्थान के अलावा बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। अब तक 4 सीटों पर 9.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। एमपी की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में भी वोटिंग जारी है। मुख्या मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। बुधनी सीट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पंरपरागत सीट रही है। उनके सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी ने यहां से रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने राजकुमार पटेल पर भरोसा जताया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Phase 1 Voting Live Updates: 9 बजे तक 13% मतदान, सिमडेगा में सर्वाधिक और पूर्वी सिंहभूम में सबसे कम वोटिंग

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी को अपने साथ ले गई पुलिस

एमपी की विजयपुर सीट पर उपचुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने कहा मुकेश को वोट डालने से पहले पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। पुलिस की 4-5 गाड़ी आई और उन्हें साथ ले गईं। मामले में टीआई ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया गया है। उधर अंधीपुरा में मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ेंः By Election Voting 2024: बंगाल में BJP का आरोप- TMC वोटर्स को डरा रही

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो