राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma found corona positive: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, वे आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। यह जानकारी सीएम ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट के जरिए दी।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य समस्या के चलते उन्होंने आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाया था, जिसके बाद उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम ने बताया कि वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों के परामर्श का पालन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।
स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता'
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता। हमारी मातृशक्ति आज पूरी दुनिया में अपने सामर्थ्य का परचम लहरा रही है। पीएम मोदी के ओजस्वी संबोधन में नारीशक्ति की उपलब्धियों का उल्लेख देश और समाज को एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:
आज ऑडिटोरियम कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस सुअवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ओजस्वी उद्बोधन… pic.twitter.com/Zcha5uhHGH
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
यह भी पढ़ें: फर्जी पेपर देने वाला और ब्लूटूथ…Rajasthan पेपर लीक के मास्टरमाइंड ने बताए 50 ‘मुन्नाभाई’ SI कैसे बनाए?
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर सीएम ने किया बड़ा ऐलान
सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को प्रदेश के सभी संरक्षित या संचालित स्मारकों, संग्रहालयों, कला दीर्घाओं और पुरास्थलों पर प्रवेश निशुल्क रहेगा। यह प्रदेश की मातृशक्ति के लिए विशेष उपहार है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की मातृशक्ति के लिए विशेष उपहार -
दिनांक 8 मार्च 2024 "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस"
- राज्य के समस्त संरक्षित/संचालित -
स्मारकों/संग्रहालयों /कला दीर्घाओं/पुरास्थलों पर प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।#InternationalWomensDay #Rajasthan… pic.twitter.com/ohkP9mxuTV— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
'परिवार किसी नाम से नहीं होते'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी के परिवार पर दिए बयान के बाद कहा कि परिवार किसी नाम से नहीं होते। जहां रिश्ते दिल से निभाए जाते हैं, वहां 140 करोड़ लोग भी परिवार बन जाते हैं।
परिवार किसी नाम से नहीं होते,
जहां रिश्ते दिल से निभाएं जाते हैं वहां 140 करोड़ लोग भी परिवार बन जाते हैं।#MainHoonModiKaParivar pic.twitter.com/M6tQwVp5QC— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, बालकनाथ समेत 6 मंत्री ले सकते हैं शपथ