whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaipur Chunav Result: जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं

Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा की मंजू शर्मा जयपुर शहर से जीत गई हैं। राजस्थान में पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए 25 की 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।
07:00 AM Jun 04, 2024 IST | Sakshi Pandey
jaipur chunav result  जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं
Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 Hindi

"}" data-sheets-userformat="{"2":14781,"3":{"1":0,"3":1},"5":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"6":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"7":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"8":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"10":1,"11":4,"14":{"1":3,"3":1},"15":"Fira Sans","16":10}" data-sheets-formula="=R[0]C[-3] &" Lokasabha Election Result 2024 LIVE:"">Jaipur Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा की मंजू शर्मा जयपुर शहर से जीत गई हैं।  राजस्थान में पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए 25 की 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर भी सालों से बीजेपी का गढ़ रही है।  2024 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की राजनीति ने अहम भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों ने राजस्थान का दौरा किया। इंडिया गठबंधन ने भी राजस्थान का रण जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि इस बार जयपुर से बीजेपी ने मंजू शर्मा को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस ने प्रताप सिंह खाचरियावास को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

Advertisement

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

पहले चरण में हुआ था मतदान

Advertisement

जयपुर की सीट पर पहले चरण में ही मतदान करवाए गए थे। पहले चरण में 19 अप्रैल को राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान हुआ था। जिसमें एक सीट जयपुर भी थी। जयपुर के चुनाव में कुल 63.38 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था। हालांकि ये आंकड़ा पिछले आम चुनाव की तुलना में 5 फीसदी कम था।

Advertisement

3 दशकों में सिर्फ 1 बार हारी बीजेपी

जयपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पिछले तीन दशकों से बीजेपी का दबदबा है। 1989 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गिरधारी लाल भारगव जयपुर से जीते थे। 1989 से 2009 तक गिरधारी लाल भारगव लगातार जयपुर के सांसद रहे। हालांकि 2009 में जयपुर ने पासा पलटा और कांग्रेस के महेश जोशी नए सांसद बन कर उभरे। कांग्रेस के खाते में ये सीट महज पांच साल ही रही। 2014 की मोदी लहर का असर जयपुर पर पड़ा और बीजेपी के रामचरण बोहरा ने यहां से जीत हासिल की। 2019 के आम चुनाव में रामचरण बोहरा दूसरी बार जयपुर के सांसद बने थे।

ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो