whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

जयपुर के 12 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल मिलने से मचा हड़कंप, डॉग-बम क्वाड का सर्च ऑपरेशन

Jaipur Schools Bomb Threat: राजस्थान के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल पहुंचते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस टीमें बम और डॉग स्कवाड के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। स्कूल खाली करा दिए गए हैं और बच्चों को घर भेज दिया गया है।
09:32 AM May 13, 2024 IST | Khushbu Goyal
जयपुर के 12 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी  ईमेल मिलने से मचा हड़कंप  डॉग बम क्वाड का सर्च ऑपरेशन
Rajasthan Jaipur School Bomb Threat

Rajasthan Jaipur School Bomb Threat: दिल्ली-NCR और गुजरात के स्कूलों के बाद राजस्थान के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। आज सुबह 12 प्राइवेट स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल पहुंचे तो हड़कंप मच गया। बम और डॉग स्कवाड के साथ स्कूलों का कोना-कोना खंगाला जा रहा है। स्कूल खाली करा लिए गए हैं। बच्चों को बिना बैग के घर भेज दिया गया है।

हालांकि अभी तक सर्च में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूलों के प्रिंसिपल को ईमेल भेजा, जिसमें लिखा कि आज स्कूल की बिल्डिंग को बम से उड़ा दिया जाएगा। आनन-फानन में ईमेल की सूचना पुलिस विभाग को दी गई। पुलिस टीमें बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आईं। बच्चों को उनके मां-बाप को बुलाकर उनके साथ घर भेज दिया गया।

देश के 12 एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली थी धमकी

बता दें कि बीते दिन भी राजस्थान के जयपुर में तिलक नगर स्थित MPS स्कूल को धमकी मिली थी। स्कूल के ऑफिशियल मेल आईडी पर बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बगरू स्थित MPS, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूलों और मालपुरागेट बम्बाला पुलिया स्थित स्कूल को भी धमकी भरे ईमेल पहुंचे।

जानकारी मिलते ही मोती डूंगरी पुलिस और आदर्श नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग और बम स्कवाड की टीमों ने कोना-कोना खंगाला, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि अब गर्मियों की छुट्टियां पड़ गई हैं, लेकिन स्कूल में स्टाफ आता रहेगा। इनके अलावा दिल्ली के 2 सरकारी अस्पतालों समेत IGI एयरपोर्ट, अहमदाबाद, लखनऊ, अगरतला, पटना, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, जयपुर,कालीकट, बागडोगरा के एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिली थी।

जयपुर के इन स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल

  • महेश्वरी स्कूल MPS तिलक नगर
  • विद्या आश्रम स्कूल OTS चौराहे
  • निवारू रोड सेंट टेरेसा स्कूल
  • महर्षि PG कॉलेज सांगानेर
  • MGPS विद्याधर नगर
  • कॉन्वेंट स्कूल मालवीय नगर
  • वॉरेन एकेडमी महेश नगर
  • संस्कार स्कूल वैशाली नगर
  • जयपुरिया स्कूल बजाज नगर
  • माहेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रताप नगर
  • द पैलेस स्कूल मानक चौक

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो