whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajasthan Weather: सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में अच्छी बारिश, प्रदेश में उफान पर कई नदियां, बीसलपुर बांध का गेज 3 सेमी. बढ़ा

11:57 AM Jul 26, 2023 IST | Rakesh Choudhary
rajasthan weather  सिरोही  बाड़मेर  जैसलमेर में अच्छी बारिश  प्रदेश में उफान पर कई नदियां  बीसलपुर बांध का गेज 3 सेमी  बढ़ा

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जालोर, सिरोही, गंगानगर समेत अनेक जिलों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले 2-3 दिन तक प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम होने से मौसम साफ रह सकता है।

Advertisement

मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, नागौर, बाड़मेर, अजमेर, सिरोही और उदयपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई है। वहीं विभाग ने आज दोपहर 12 बजे तक सिरोही, अलवर भरतपुर, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर जिलों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मंगलवार को इन जिलों में हुई बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बारिश हुई। अजमेर में 25.2 मिमी, पिलानी में 9.7 मिमी, उदयपुर के डबोक में 5.2 मिमी, सिरोही में 5 मिमी, बाड़मेर में 16.2 मिमी, जैसलमेर में 12.1 मिमी, गंगानगर में 3.3 मिमी और जालोर में 4 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। वहीं सिरोही में हुई तेज बारिश के कारण वेस्ट बनास बांध में लगातार पानी आ रहा है। बनास, त्रिवेणी समेत दूसरी नदियों में लगातार पानी आने से बीसलपुर बांध का गेज तेजी से बढ़ने लगा है। बीसलपुर का गेज पिछले 24 घंटे में 3 सेमी. तक बढ़ गया।

Advertisement

प्रदेश का मानसून मीटर

प्रदेश में अब तक मानसून से रिकाॅर्ड बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 80 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में अब तक 325.9 मिमी. बारिश हुई है। बारां में अब तक 13 फीसदी से कम बारिश हुई है। वहीं सबसे ज्यादा बारिश सिरोही में हुई है। जिले में अब तक 927.8 मिमी. बारिश हो चुकी है।

Advertisement

(Xanax)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो