whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Rajasthan Weather Update: मंगलवार तक बना रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश

12:56 PM Jan 30, 2023 IST | Rakesh Choudhary
rajasthan weather update  मंगलवार तक बना रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर  जानें किन किन जिलों में हो सकती है बारिश
Weather Today

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण लगातार बारिश हो रही है। शनिवार रात से हो रही बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को भी पूरे राजस्थान में बादल छाए रहने और ओले-बारिश होने की संभावना है। लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण सर्दी में इजाफा हो गया।

और पढ़िए –MP Weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज भी होगी बारिश, फिर होगी ठंड की वापसी

मंगलवार तक बना रहेगा असर

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार तक बना रहेगा। (Rajasthan Weather Update) पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में मेघ गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।

आज दौसा, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, करौली में बारिश की संभावना जताई गई है।

और पढ़िए –Weather Update: पहाड़ों पर बर्फ और बारिश से मैदानों में ‘डबल अटैक’, UP के लिए 24 घंटे भारी, IMD का अलर्ट

कहां कैसा रहा तापमान

पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। (Rajasthan Weather Update) सबसे कम तापमान फतेहपुर में 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा चूरू में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ जैसमेर का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया।

किसानों को दिलाया जाए मुआवजा

राजस्थान में बीती रात भरतपुर, टोंक, कोटा, झुंझुनू, सीकर, नागौर, करौली, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में कल देर रात अच्छी बारिश हुई। इनमें से कई एरिया में तो ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भी नुकसान हुआ।

उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने से फसलों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार से जल्द गिरदावरी करवाने की मांग की है। ताकि जल्द से जल्द नुकसान का आंकलन करके किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(hotcanadianpharmacy.com)

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो