कौन हैं 25 साल की संजना जाटव? कांग्रेस ने भरतपुर से बनाया उम्मीदवार
Sanjana Jatav Congress: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी की। इसमें राजस्थान की 10 सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं। भरतपुर से संजना जाटव को मैदान में उतारा गया है। वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। आइए जानते हैं कि संजना जाटव कौन हैं और वह बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप कोली को किस तरह कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
विधानसभा चुनाव में करना पड़ा था हार का सामना
संजना जाटव को सचिन पायलट खेमे का नेता माना जाता है। वह प्रियंका गांधी की पसंदीदा युवा और महिला नेताओं में से एक हैं। वह पिछले साल कठूमर से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
वह बीजेपी के प्रत्याशी रमेश खींची से 409 वोटों से हार गई थीं। अब कांग्रेस ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह एससी-एसटी वोटरों में सेंध लगाकर चुनाव जीत सकती हैं। संजना यादव की उम्र 25 साल है और वह लॉ की पढ़ाई कर चुकी हैं। वह मूलरूप से कठूमर के गांव समूची से आती हैं। उनका मायका भुसावर में है। संजना अलवर जिला परिषद की मेंबर भी रह चुकी हैं।
आज हमारे आदर्श एवं जनलोकप्रिय नेता कांग्रेस महासचिव आदरणीय @SachinPilot साहब से उनके दिल्ली निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। pic.twitter.com/Fny323p9Ki
— Sanjana jatav (@IncSanjanajatav) March 11, 2024
क्या है सियासी समीकरण
हालांकि भरतपुर लोकसभा सीट पर संजना जाटव का सफर आसान नहीं होगा क्योंकि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा खुद भरतपुर से आते हैं। भरतपुर लोकसभा सीट पर भरतपुर और डीग जिले के 7 विधानसभा सीटों के वोटर वोट डालते हैं। अलवर जिले की कठूमर सीट के वोटर भी इसी सीट के अंतर्गत आते हैं। ऐसे में संजना जाटव को फायदा भी मिल सकता है।
Congress releases the second list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections.
Congress MP Gaurav Gogoi to contest from Jorhat, Assam. Nakul Nath to contest from Madhya Pradesh's Chhindwara. Rahul Kaswa to contest from Rajasthan's Churu and Vaibhav Gehlot to contest from… pic.twitter.com/oms2aliTqF
— ANI (@ANI) March 12, 2024
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम के बेटों को मिला टिकट, देखें कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कौन-कौन से दिग्गजों के नाम
त्रिकोणीय मुकाबला
भरतपुर की सीट पर मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि यहां बयाना की निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऋतु निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। ऐसे में वे बीजेपी के लिए टेंशन बन सकती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें जीत मिली।