whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Winter Holiday: सर्दियों में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान, जानें राजस्थान में कब तक बंद रहेंगे विद्यालय?

राजस्थान की स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया था कि राज्य की स्कूलों में 25 दिसंबर के बाद से ही शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाएगा।
10:47 PM Dec 23, 2024 IST | Rakesh Choudhary
winter holiday  सर्दियों में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान  जानें राजस्थान में कब तक बंद रहेंगे विद्यालय
School Winter Vacation 2024

School Winter Vacation 2024: राजस्थान सरकार ने स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश का ऐलान किया है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच सरकार ने बच्चों को बड़ी खुशखबरी दी है। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों तरह की स्कूलों के लिए है। शिक्षा कैलेंडर के अनुसार हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन से ही सर्दी की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं।

Advertisement

शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि शिविरा पंचाग के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई है। इसके साथ ही कलेक्टरों को सर्दी को देखते हुए अपने स्तर पर निर्णय लेने को कहा गया है। यानि सर्दी बढ़ने पर कलेक्टर छुट्टियां बढ़ा भी सकते हैं।

Rajasthan Winter Vacation

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

बता दें कि इसकी जानकारी खुद राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी। इसे लेकर बाकायदा सोशल मीडिया के अपने हेंडल पर उन्होंने मैसेज भी भेजा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार पहले ही अवकाश की घोषणा की गई थी, लेकिन स्कूलों और अभिभावकों के बीच में असमंजस्य की स्थिति थी की सरकार को जब कड़ाके की सर्दी पड़े तभी शीतकालीन अवकाश देना चाहिए। अब जबकि राजस्थान में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो सरकार ने इस शीतकालीन अवकाश का ऐलान किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः इस खूबसूरत ‘दुल्हन’ से शादी के खतरनाक नतीजे, 3 से ठगे सवा करोड़… ऐसे पकड़ी गई लुटेरी

सरकार के इस फैसले से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी। वे घर में आराम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश में कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनने और घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है।

ये भी पढ़ेंः  जयपुर में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन चालू, कैमरे में दिखी मूवमेंट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो