whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की मदद करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार; ये है शूटर के साथ पुराना कनेक्शन

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शूटर्स की मदद करने के आरोप में पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो इनमें से एक के साथ पढ़ता था।
07:15 PM Dec 09, 2023 IST | Balraj Singh
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की मदद करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार  ये है शूटर के साथ पुराना कनेक्शन

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case, जयपुर (केजे श्रीवत्सन) : राजस्थान के राजधानी नगर जयपुर के राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस युवक पर आरोप है कि इसने गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल दो शूटर्स की मदद की थी। इसकी पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ का क्रम जारी है।

Advertisement

5 दिसंबर को घर में घुसकर मारी थी बदमाशों ने गोली

गौरतलब है कि बीती 5 दिसंबर को राजपूत करणी सेना के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर के श्याम नगर स्थित उनके घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह मामडोली के अनुसार मंगलवार को 3-4 लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने आए। गार्ड उनको अंदर ले गए तो वहां चाय पीने के बाद बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां बरसा दी और फरार हो गए। आनन-फानन में घायल राजपूत नेता को महानगर के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि बाद में जांच-पड़ताल शुरू हुई तो पुलिस ने पाया कि इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एक आरोपी की भी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, सुखदेव को 17 नहीं… इतनी लगी थीं गोलियां

Advertisement

शूटर नितिन फौजी के साथ 12वीं की थी रामवीर ने

शनिवार को इस मामले में बड़ा अपडेट आया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने कहा कि जयपुर पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के मूल निवासी रामवीर सिंह (23 साल) को गिरफ्तार किया है। पहले जयपुर में पढ़ चुके रामवीर ने हत्या की वारदात के बाद दो शूटरों नितिन फौजी और रोहित सिंह राठौड़ को अजमेर रोड से बाइक पर बिठाकर बगरू टोल प्लाजा पर ले जाकर नागौर जाने वाले रास्ते पर रोडवेज बस में चढ़ने में मदद की। पता चला है कि रामवीर ही नहीं, बल्कि नितिन भी महेंद्रगढ़ का रहने वाला है और आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में दोनों साथ पढ़ चुका है। स्कूल के नितिन 2019 में सेना में शामिल हो गया, जबकि रामवीर मानसरोवर के विल्फ्रेड कॉलेज से बीएससी करने के लिए जयपुर चला गया।

यह भी पढ़ें: ‘सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में मेरा कोई रोल नहीं’, आनंदपाल की बेटी चीनू ने जारी किया वीडियो

Advertisement

पिछले महीने पुलिस पर भी की थी नितिन ने गोलीबारी

पुलिस के मुताबिक पिछले महीने छुट्टी पर आया नितिन फौजी ने अपने गृहनगर में पुलिस पर गोलीबारी के बाद भागते वक्त रामवीर से संपर्क कर एक बड़े काम के लिए तुरंत जयपुर जाने की बात कही थी। 19 नवंबर को रामवीर जयपुर आया और जमीनी कार्य के लिए एक दोस्त के यहां रुका। उसने नितिन के रहने के लिए रिश्तेदारों के यहां होटल और कमरे भी तलाशे। 2 दिसंबर को नितिन ने रामवीर को कॉन्फ्रेंस कॉल की तो 3 दिसंबर को दोनों गांधी नगर इलाके के एक होटल में चले गए। वहां से दोनों महेश नगर के एक अन्य होटल में जाकर शराब पी। इसके बाद 4 दिसंबर को फौजी प्रताप नगर गया था।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस MP धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी, गिनने में 2 दिन और लगेंगे

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अनुसार पुलिस को शक है कि वह पिस्तौल और 9 मिमी की गोलियां इकट्ठा करने गया था, जिन्हें गिरोह ने हत्या के लिए अंतिम रूप दिया था। फिर 5 दिसंबर को आरोपी कथित तौर पर अपने दो अन्य साथियों, राठौड़ और नवीन शेखावत से मिलकर चला गया। राठौड़ और नितिन दोनों ने शेखावत की भी गोली मारकर हत्या कर दी। एक राहगीर से स्कूटर लूटने के बाद नितिन ने रामवीर को फोन किया, जो उनकी मदद के लिए आया और उन्हें जयपुर से भागने में मदद की।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो