whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

टीना डाबी की फैमिली के लिए आई गुड न्यूज, बहन के साथ प्रमोशन देने की तैयारी में भजनलाल सरकार

Tina Dabi Ria Dabi: राजस्थान में पोस्टेड आईएएस टीना डाबी को नए साल पर गुड न्यूज मिल सकती है। टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी आईएएस हैं। उन्हें भी जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।
05:02 PM Dec 06, 2024 IST | Pushpendra Sharma
टीना डाबी की फैमिली के लिए आई गुड न्यूज  बहन के साथ प्रमोशन देने की तैयारी में भजनलाल सरकार
टीना डाबी, रिया डाबी।

Tina Dabi Ria Dabi: आईएएस टीना डाबी लगातार चर्चा में रहती हैं। फिलहाल वे बाड़मेर कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। हाल ही में उनके कुछ वीडियोज वायरल हुए थे। जिसमें वे साफ-सफाई न रखने वाले दुकानदारों को लताड़ लगाती नजर आ रही थीं। इसी के साथ उन्होंने एक स्पा सेंटर पर भी छापा मारा था। उनके 'नवो बाड़मेर अभियान' की सराहना की जा चुकी है। अब टीना डाबी को नए साल में खुशखबरी मिल सकती है और वो भी उनके परिवार के साथ। जी हां, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार टीना डाबी को प्रमोशन देने की तैयारी कर रही है।

Advertisement

8 अधिकारियों को मिल सकता है प्रमोशन 

जानकारी के अनुसार, राजस्थान में हर साल अधिकारियों के दो बार प्रमोशन किए जाते हैं। नए साल में भी प्रमोशन होने हैं। वहीं कुछ अधिकारियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए आउट ऑफ टर्म प्रमोशन भी दिया जाता है। कहा जा रहा है कि टीना डाबी समेत 2016 बैच के 8 अधिकारियों को सरकार प्रमोशन देगी। इसमें टीना के अलावा अमित यादव, डॉ. मंजू, रोहिताश सिंह तोमर, जसमीत सिंह संधू, अर्तिका शुक्ला और प्रताप सिंह जैसे अफसरों का नाम शामिल है। खास बात यह है कि टीना डाबी की बहन रिया डाबी को भी सरकार प्रमोशन दे सकती है।

Advertisement

4 साल पहले ही आईएएस बनी हैं रिया डाबी 

रिया डाबी 4 साल पहले ही आईएएस बनी हैं। रिया डाबी ने 2020 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की थी। रिया ने पिछले साल ही शादी की है। उनके पति मनीष कुमार आईपीएस हैं। वह राजस्थान के मावली में ASP के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: सैलून में करा रहा था शेविंग, 8 लोग आए और काट दी नाक, जानें पूरा मामला

2021 में हुई थी दूसरी शादी 

बता दें कि टीना डाबी के दूसरे पति डॉ. प्रदीप गवांडे भी आईएएस हैं। वह जालोर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। दोनों की शादी 2021 में हुई थी। टीना डाबी ने इससे पहले अतहर आमिर खान से शादी की थी। हालांकि बाद में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

ये भी पढ़ें: गजब… भैंस किसकी? पुलिस ने मालिक का पता लगाने के लिए थाने बुलाए बच्चे, फिर ऐसे हुआ फैसला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो