राजस्थान के उदयपुर में हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत, मरने वालों में पति-पत्नी और दोनों बच्चे शामिल
Four Family Members Die Due To Short Circuit: राजस्थान के उदयपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां घर में करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के बाद घर में करंट फैल गया था, इस दौरान दंपति, बेटा और बेटी चारों इसकी चपेट में आ गए।
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
यह घटना उदयपुर के बोडफला गांव की है, यहां के ओंकार मीणा के घर में गुरुवार रात को अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे घर में करंट फैल गया, इससे ओंकार के पिता गंगा मीणा करंट से झुलस गए। इस दौरान उन्हें बचाने के लिए पत्नी, बेटा और बेटी दौड़े। लेकिन, चारों करंट की चपेट में आ गए। गुरुवार रात हुए इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने ढिकिया सरपंच पूनम चंद मीणा को दी। सरपंच की सूचना पर पुलिस व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election:’कांग्रेस ने राजस्थान की संस्कृति को बर्बाद कर दिया’, PM मोदी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि बोडफला गांव में शॉर्ट सर्किट से एक घर में करंट फैल गया। हादसे में ओंकार मीणा (68), पत्नी भमरी (65), पुत्र देवीलाल (25) और पुत्री मांगी (22) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आरआई गौतम लाल मीणा, पटवारी जयदीप सिंह, लसाडिया सरपंच रूप लाल मीणा, विरम लाल मीणा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
वहीं, एक और हादसे में झाड़ोल थाना क्षेत्र के बैरणा गांव में गुरुवार को खेत में सिंचाई कर रहे बुजुर्ग दंपति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वक्ता (70) एवं उसकी पत्नी रूपली (65) गुरुवार दोपहर को अपने खेत की सिंचाई कर थे। इस बीच झाड़ोल से बैरणा गांव की ओर जाने वाले विद्युत लाइन पर बिजली का तार लटका हुआ था, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत निगम को सूचना देकर बिजली बंद कराई। करंट से मौत की सूचना पर पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।