whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: उदयपुर सीट पर रोचक मुकाबला, चुनावी मैदान में उतरे दो पूर्व अधिकारी 

Udaipur Lok Sabha Seat 2024: साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उदयपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। उदयपुर एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। बता दें राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं।
07:20 PM Mar 15, 2024 IST | Amit Kasana
lok sabha election 2024  उदयपुर सीट पर रोचक मुकाबला  चुनावी मैदान में उतरे दो पूर्व अधिकारी 

Udaipur Lok Sabha Seat 2024(केजे श्रीवत्सन): राजस्थान की सियासत में बरसों से एक बात कही जाती है कि जो मेवाड़ जीतता है, वही राजस्थान भी जीतता है।  2023 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इस कहावत को बदलने नहीं दिया। दरअसल, दक्षिणी राजस्थान में आने वाले मेवाड़ ने हमेशा से ही बीजेपी को राजनितिक लाभ दिया है। बता दें राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीट में से 25 सीट ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जिसमें उदयपुर भी शामिल है। वहीं, उदयपुर डिवीजन में 16 सीट ST आरक्षित है। इस बार आगामी लोकसभा चुनाव में इस सीट से दो रिटायर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मुकाबला है।

Advertisement

आदिवासी वोट बैंक होगा निर्णायक

कांग्रेस ने इस सीट से ताराचंद मीणा को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने मन्नालाल रावत को यहां अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही अपने कार्यकाल में क्षेत्र में काम कर चुके हैं। ऐसे में दोनों ही जनता की नब्ज को बेहतर तरीके से जानते हैं। जानकारों के अनुसार इस सीट पर आदिवासी वोट बैंक भी हैं, जो उम्मीदवार की सीट पर बड़ा प्रभाव रखते हैं।

Advertisement

प्रत्याशियों के बारे में जानें

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद रिटायर कलेक्टर रहे थे। वह अपने कार्यकाल के दौरान 19 महीने के लिए उदयपुर में तैनात रहे थे। ताराचंद मीणा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है। उन्हें इलाके के जनजाति समुदाय के लोगों की समस्याओं का पता है। वहीं, बीजेपी ने 53 साल के मन्नालाल रावत को टिकट दिया है। बतौर प्रशासनिक अधिकारी वे स्कूल कोलेजों के अलावा संघ के बौद्धिक कार्यक्रमों में भी वक्ता के रूप में बुलाए जाते रहे हैं। बता दें आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण को लेकर वे काफी मुखर रहे हैं और आदिवासी जनजाति के लोगों के बीच अपनी पकड़ रखते हैं।

Advertisement

यह भी जानें

साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। 2023 विधानसभा चुनावों में यहां की कुल 16 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 7, कांग्रेस के पास 6 जबकि पहली बार चुनाव में उतरी BAP यानी भारतीय आदिवासी पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो