whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुकानों-मॉल में तोड़फोड़, कारें फूंकीं, इंटरनेट भी बंद; उदयपुर में क्यों भड़की हिंसा? देखें Video

Udaipur Violence : राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के झगड़े के बाद तनाव व्याप्त है। उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और दुकानें बंद करा दीं। जहां कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया तो वहीं दुकानों और मॉल में तोड़फोड़ की गई। इस घटना को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं।
06:24 PM Aug 16, 2024 IST | Deepak Pandey
दुकानों मॉल में तोड़फोड़  कारें फूंकीं  इंटरनेट भी बंद  उदयपुर में क्यों भड़की हिंसा  देखें video
राजस्थान के उदयपुर में बिगड़ा माहौल।

Udaipur Violence : राजस्थान में शुक्रवार को अचानक से माहौल बिगड़ गया। स्कूली बच्चों के बीच चाकूबाजी के बाद उदयपुर में तनाव है और कई जगहों पर आगजनी एवं तोड़फोड़ हुई। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया। पुलिस ने शहर में धारा 144 लगा दी। चाकूबाजी में घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट्स और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। जिला प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अब उदयपुर में रात 10 बजे लेकर अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

Advertisement

इस घटना के बाद भड़की हिंसा

आपको बता दें कि उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल के समुदाय विशेष एक स्टूडेंट ने दूसरे स्टूडेंट को चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घायल को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों छात्रों में कहासुनी हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे शहर में तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों ने बाजार बंद करा दिए।

Advertisement

यह भी पढ़ें : 1 हादसे ने खत्म कर दीं एक ही परिवार की 3 पीढ़ियां; नहर में गिरी कार, बाप-बेटे-पोते की गई जान

Advertisement

लोगों ने जमकर मचाया उत्पात

दो स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी के बाद उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियां फूंक दीं। उन्होंने दुकानों और मॉल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। लोगों ने उदयपुर के चेतक सर्किल, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, बापू बाजार और घंटाघर क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया।

यह भी पढ़ें : 20 की मौत, सड़कें डूबी, स्कूल बंद; राजस्थान में हालात बेहद खराब

पूरे शहर में धारा 144 लागू

इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी। डीएम अरविंद पोखवाल ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। तनावग्रस्त एरिया में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसे लेकर प्रशासन ने कहा कि शहर का माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिति कंट्रोल में है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो