whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

अक्षय तृतीया पर करें कमलगट्टे और तुलसी के उपाय, घर में होगी नोटों की बारिश

Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया के मौके पर केवल सोना खरीदने से ही घर में सुख-समृद्धि नहीं आती है। यह दिन साल के अत्यंत शुभ दिनों में से एक है। इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा के साथ कमलगट्टे और तुलसी के उपायों से धन के आने के नए रास्ते खुल जाते हैं।
08:30 AM May 02, 2024 IST | News24 हिंदी
अक्षय तृतीया पर करें कमलगट्टे और तुलसी के उपाय  घर में होगी नोटों की बारिश
देवी लक्ष्मी को कमलगट्टा और तुलसी भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय है।

Akshaya Tritiya Upay: देवी लक्ष्मी जहां धन की देवी हैं, वहीं उनके पति भगवान विष्णु संसार के पालनकर्ता हैं। यदि इन दोनों को प्रसन्न कर लिया जाए तो कहते हैं कि इस जीवन और लोक में ही नहीं, परलोक में भी कुछ कमी नहीं रहती है। कमलगट्टा देवी लक्ष्मी को बहुत प्रिय है, तो तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय वस्तु है। वहीं, अक्षय तृतीया पूरे साल के 4 सबसे शुभ दिनों में से एक है। इस पर के मौके पर इन दोनों देवी-देवता को विधान से ये दो वस्तुएं अर्पित करने पर दुःख-दारुण, रोग-शोक और दरिद्रता मिट जाते हैं। आइए जानते हैं, कमलगट्टे और तुलसी के खास लेकिन आसान उपाय, जिसे करने से घर कभी धन की कमी नहीं होगी।

कमलगट्टे का उपाय

अक्षय तृतीया के दिन 108 कमलगट्टे यानि कमल के बीजों से देवी लक्ष्मी का विधिवत पूजन करें। अक्षय तृतीया के दिन दोपहर में 'महालक्ष्मी नमः' मंत्र का जाप करते हुए, एक-एक कर 108 कमलगट्टा देवी लक्ष्मी को अर्पित करें। यह उपाय पति-पत्नी दोनों के साथ मिलकर करने से शीघ्र असर होता है। यह उपाय करने मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: 2024 में इन राशियों पर लगी है शनि की साढ़ेसाती, असर कम करने के लिए करें ये 7 उपाय

तुलसी का उपाय

तुलसी के पौधे का हर भाग अपना अलग महत्व रखता है। इसके लिए तुलसी के 7 सूखे डंठल या डालियां इकठ्ठा उनमें पीले रंग की सूत के धागे की 7 गांठें लगा दें। अक्षय तृतीया के दिन उसे गंगाजल में डालकर भगवान विष्णु के सामने रख कर उसकी पूजा करें। पूजा के बाद गंगाजल को सारे घर में छिड़क दें और तुलसी को डंठलों को लाल या पीले कपड़ों में बांध कर तिजोरी और पर्स में रखें। ऐसा रखने से घर में धन की आमद बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें: ‘दोषरहित पंचक’ 2 से 6 मई तक, भूल से भी न करें ये 5 काम, अनिष्ट को देंगे बुलावा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो