whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाली तीज, रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी कब? जानें अगस्त महीने के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट

August Month Festival List 2024: वैदिक शास्त्र के अनुसार, अगस्त 2024 का माह व्रत-त्योहार के लिहाज से अति शुभ है। इस साल अगस्त में कई खास और  महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार हैं। आइए जानते हैं इस बार अगस्त में आने वाले व्रत-त्योहार की संपूर्ण लिस्ट।  
09:46 AM Jul 13, 2024 IST | Nidhi Jain
हरियाली तीज  रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी कब  जानें अगस्त महीने के व्रत त्योहार की पूरी लिस्ट

August Month Festival List 2024: धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन का महीना बेहद खास होता है। इस दौरान आने वाली हर एक तिथि का विशेष महत्व होता है। इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है, जिसका समापन 29 जुलाई को होगा। इस दौरान व्रत रखने से और देवी-देवताओं की आराधना करने से प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा पूर्ण होती है। साथ ही उनके घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। चलिए जानते हैं इस बार सावन यानी अगस्त माह में आने वाले व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट।

Advertisement

अगस्त में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की लिस्ट

दिनांकव्रत-त्योहार
02 अगस्तश्रावण मासिक शिवरात्रि
07 अगस्तहरियाली तीज
08 अगस्तविनायक चतुर्थी
09 अगस्तनाग पंचमी
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवस
19 अगस्तगायत्री जयंती, संस्कृत दिवस, हयग्रीव जयंती, पूर्णिमा और रक्षा बंधन
22 अगस्तहेरम्ब संकष्टी चतुर्थी और कजरी तीज
26 अगस्तकालाष्टमी व्रत और कृष्ण जन्माष्टमी

ये भी पढ़ें- 6 साल बाद नाग पंचमी पर इन 2 शुभ योग से 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन-धान्य से भर जाएगा घर!

सावन सोमवार की तिथियां

सावन सोमवार

दिनांक
पहला सोमवार22 जुलाई 2024
दूसरा सोमवार29 जुलाई 2024
तीसरा सोमवार5 अगस्त 2024
चौथा सोमवार12 अगस्त 2024
पांचवा सोमवार19 अगस्त 2024

सावन सोमवार व्रत का महत्व

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सावन सोमवार के दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान शिव, मां पार्वती और शिवलिंग की आराधना की जाती है। साथ ही शिवलिंग का जलाभिषेक करना भी शुभ होता है। इसके अलावा सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा और मखाने की खीर का भोग लगाना शुभ होता है। इससे साधक को भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होता है।

Advertisement

सोमवार के दिन बने 7 अद्भुत योग

इस बार सावन मास के पहले सोमवार का व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा, जिस दिन सात शुभ योग का संयोग बन रहा है। सावन सोमवार के पहले दिन श्रवण योग, धनिष्ठा योग, प्रीति योग, नवम पंचम योग, शश योग, आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसी वजह से इस दिन का महत्व अपने आप में और बढ़ जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- शुक्र गोचर से इस राशि के लोगों को होगा लाभ, राजा जैसी होगी जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यता पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो