डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
हो सकती है बेवजह बदनामी, धन हानि, एक्सीडेंट... सप्ताह के 3 दिन नए कपड़े पहनने के लिए होते हैं अशुभ
New Clothes Wearing Rules: अक्सर नया कपड़ा खरीदने या बनवाने के बाद बहुत लोगों के मन में यह दुविधा रहती है कि नया कपड़ा किस दिन पहनें? घर के बड़े-बुजुर्ग भी टोक देते हैं कि आज फलां दिन है, नया कपड़ा मत पहनो। आइए जानते हैं, हमें किस दिन नया कपड़ा नहीं पहनना चाहिए और क्यों?
इन 3 दिनों को न पहनें नए कपड़े
हिन्दू धर्म में सप्ताह के 3 दिनों को नया वस्त्र धारण करने के लिए शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि रविवार, मंगलवार और शनिवार के दिन नया कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। कहते हैं, रविवार को कोई भी नया वस्त्र पहनने से सूर्य ग्रह के दोष की आशंका बढ़ जाती है और स्वास्थ्य समस्याएं परेशान करती हैं। वहीं मंगलवार को नया कपड़ा पहनने से स्वाभाव में गुस्सा आने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है, बेवजह बदनामी होती है और कपड़े जल्दी फट जाते हैं।
शनिवार को भूल से भी न पहनें नया वस्त्र
जहां तक शनिवार की बात है, तो इस दिन भूल से भी नया वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन नया कपड़ा पहनने से शनिदेव नाराज होते हैं, ग्रह दोष की आशंका बढ़ जाती है, जबरदस्त धन हानि होती है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। यह भी माना जाता है कि शनिवार को नए कपड़े की खरीददारी भी नहीं करनी चाहिए।
नए कपड़े पहनने के शुभ दिन
रविवार, मंगलवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिनों को नए कपड़े धारण कर सकते हैं। फिर भी बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को नया परिधान पहनना सबसे शुभ माना गया है। कुछ लोगों का मानना है कि सोमवार का दिन भी नया वस्त्र धारण करने के लिए बहुत शुभ नहीं होता है।
करें ये उपाय
यदि किसी कारणवश मंगलवार, शनिवार और रविवार को नया कपड़ा पहनना पड़ जाए, तो पानी में एक चुटकी से भी कम नमक मिलाकर नए कपड़े पर उस पानी की छींट मार देने से ग्रह दोष कम हो जाता है। आप यह भी कर सकते हैं कि नए कपड़े को किसी और को पहनाकर फिर आप धारण करें। एक उपाय यह भी है कि कपड़े को अन्य किसी दिन कुछ क्षण के लिए पहनकर रख दें और फिर रविवार, मंगलवार या शनिवार को पहनें।
ये भी पढ़ें: घर में बरकत के 5 उपाय, संध्या दीपक के तेल में डालें ये चीज, कभी नहीं होगी घर में धन की कमी
ये भी पढ़ें: घर के मंदिर में जरूर रखें ये 5 चीजें, वरना पूजा रहेगी अधूरी, नहीं मिलेगा फल