Badrinath Yatra 2024: श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, यहां करें सबसे पहले दर्शन
Badrinath Dham Yatra 2024: अक्षय तृतीया के मौके पर चार धाम यात्रा का आरंभ हुआ था। 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तीनों धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। आज 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए गए हैं। आज करीब साढ़े 6 बजे बद्रीनाथ धाम के रावल और बदरी पांडुकेश्वर बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जिसके बाद दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
#WATCH उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम के कपाट आज से भक्तों के लिए खुल गए हैं। इस दौरान भक्तों की भीड़ दिखी। pic.twitter.com/rhBJ2x70Ki
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
ये भी पढ़ें- केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के खुले कपाट, जानें कब से कर सकेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन
शाम में पहुंचे थे बद्रीनाथ धाम
11 मई को योग बदरी पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी सहित आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी के साथ श्री बद्रीनाथ धाम के रावल और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शाम में बद्रीनाथ धाम पहुंचती थी, जिसके बाद आज श्रद्धालुओं के लिए श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए।
#CharDhamYatra2024
दर्शन के लिए जा रहे सभी श्रद्धालु से विनम्र निवेदन है कि वे इस यात्रा में प्लास्टिक की थैलियों,बोतलों सहित अन्य Single-use plastics का प्रयोग कम से कम करें!🙏#KedarnathTemple#Badrinath#Gangotri#Yamunotri#देवभूमि 🙏💐@UTDBofficial pic.twitter.com/ndBvYDNMAh— P.s.koranga 🐦 (@Pankukoranga) May 10, 2024
बद्रीनाथ धाम के कपाट कौन खोलता है?
बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहेल विभिन्न तरह की परंपराएं निभाई जाती हैं। मंदिर के कपाट एक नहीं बल्कि तीन चाबियों से खुलते हैं। बद्रीनाथ धाम मंदिर के गेट की पहली चाबी उत्तराखंड टिहरी के राज पुरोहित, दूसरी चाबी बद्रीनाथ धाम के हक हकूकधारी महापंचायत तीर्थ पुरोहित मेहता और तीसरी चाबी हक हकूकधारी भंडारी में काम करने वाले लोगों के पास होती है।
ये भी पढ़ें- Kedarnath Yatra 2024: जीरो टेंपरेचर, 10 हजार श्रद्धालु; केदारनाथ के कपाट खुले, शुरू हुई चार धाम यात्रा