कुंडली में पितृ दोष है तो दिखते हैं ये 5 संकेत, जानें क्या कहते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
Pitra Dosh Signs By Bageshwar Dham Sarkar: हिंदू धर्म में पुण्य का जितना महत्व है, उतना ही महत्व पाप और दोष का भी है। मान्यता है कि अगर व्यक्ति बुरे काम करता है या फिर किसी को हानि पहुंचाता है तो उसे पाप लगता है। वहीं अगर व्यक्ति अपने बड़े-बुजुर्गों का आदर नहीं करता है तो उसे पितृ दोष लगता है।
कहा जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, उनके पूर्वज उनसे नाराज होते हैं। ऐसे में उन्हें अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण करवाना चाहिए। नहीं तो उन्हें इसके चलते बुरे परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। उनके जीवन में एक के बाद एक परेशानियां आने लगती हैं। घर में कभी बरकत नहीं होती है। हर समय क्लेश रहता है। हालांकि जब किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष होता है, तो उसे कई संकेत मिलने लगते हैं। आइए जानते हैं उन्हीं संकेतों के बारे में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी से।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचक हैं। वो बिना बताए लोगों की समस्याओं को एक पर्चे पर लिख देते हैं और उन्हें उनकी परेशानी का समाधान भी देते हैं। इसी के साथ वह अपने दिव्य दरबार में हिंदू धर्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी बताते हैं। दरबार के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पितृ दोष के संकेतों के बारे में भी बताया है।
आप दिल की धड़कन में साँसो की साँस में…पूज्य सरकार | #bageshwardham #shortvideo #reelasvideo #shorts pic.twitter.com/yJrRCWjQEE
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 21, 2024
ये भी पढ़ें- घर पर जादू-टोना हुआ तो दिखते हैं ये 5 संकेत, क्या कहते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
सीलन
बाबा बागेश्वर धाम बताते हैं कि जिन लोगों के घर की दीवार हमेशा गीली रहती है। उन पर सीलन आती है व बार-बार पपड़ी झड़ती है, तो उनकी कुंडली में पितृ दोष होता है।
क्लेश
जिन लोगों के घर में हमेशा तनाव की स्थिति रहती है या फिर परिवार के सदस्य हर छोटी-छोटी बात पर लड़ते हैं। ऐसे में उनके घर के किसी सदस्य की कुंडली में पितृ दोष हो सकता है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, जिन लोगों के पूर्वज उनसे नाराज होते हैं, उनके घर में कभी भी शांति नहीं रहती है।
जल टपकना
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, जिनके घर के नलों में से हमेशा पानी टपकता रहता है, उनके पूर्वज उनसे नाराज होते हैं। परिवार के किसी भी सदस्य की कुंडली में जब पितृ दोष होता है, तो उनके घर के नल कभी भी सही नहीं रहते हैं।
हर भाव में सनातन हर अन्दाज़ में निराले पूज्य सरकार#bageshwardham#bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/2sNSvgIySH
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 21, 2024
वंश
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, जब घर के बड़े-बुजुर्ग नाराज होते हैं। तो वो अपने वंश को आगे नहीं बढ़ने देते हैं।
डर
बाबा बागेश्वर धाम बताते हैं कि जिन लोगों को अपने ही घर में डर लगता है या फिर जब वो घर में होते हैं, तो उन्हें घबराहट होती है। ऐसे में उनकी कुंडली में पितृ दोष हो सकता है।
ये भी पढ़ें- कपड़े पहनने से लेकर खरीदने तक के हैं कई नियम, इस दिन को बागेश्वर बाबा ने बताया अशुभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।