मंदिर में किस देवी-देवता की कितनी फोटो रखनी चाहिए? जानें पंडित धीरेंद्र शास्त्री से
Mandir Vastu Tips by Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में तो आप जानते ही होंगे। जो आए दिन अपने दिव्य दरबार के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिना बताए लोगों की परेशानी और उसका समाधान बता देते हैं। इसके अलावा वह हिंदू धर्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी बताते हैं। उन्होंने मंदिर और मंदिर स्थल से जुड़े कई नियमों के बारे में बताया है।
बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार, घर के पूजा स्थल में कौन से देवी देवताओं की कितनी मूर्तियां या तस्वीर रखनी चाहिए, इसके भी नियम होते हैं। आज हम आपको पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बताए गए उन्हीं नियमों के बारे में बताएंगे।
मनमोहक भाव पूज्य सरकार के…
श्वेत श्याम छवि….#bageshwardham#bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/l0kcU3yAWG— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 30, 2024
ये भी पढ़ें- घर पर जादू-टोना हुआ तो दिखते हैं ये 5 संकेत, क्या कहते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
गणेश जी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, घर के मंदिर में बैठे हुए गणेश जी की केवल एक फोटो या मूर्ति रखना शुभ होता है। हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूजयनीय देवता माना जाता है। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की पूजा होती है। मान्यता है कि जिस घर के मंदिर में गणेश जी की केवल एक मूर्ति रखी होती है, उनके घर में रिद्धि-सिद्धि का वास होता है। इसके अलावा परिवार वालों को कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
हनुमान जी
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि घर के मंदिर में हनुमान जी की सिर्फ एक तस्वीर या मूर्ति रखनी चाहिए, जिसमें वह बैठे हुए अपने हाथ से आशीर्वाद दे रहे हों। इससे घर वालों पर सदा हनुमान जी की कृपा बनी रहती है और उन्हें भय और डर से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा घर को बुरी नजर लगने का खतरा भी कम हो जाता है।
दिव्य दर्शन श्री बाला जी सरकार
श्री बागेश्वर धाम सरकार ग्राम गढ़ा(मध्यप्रदेश)
30-03-2024#bageshwardham#bageshwardhamsarkar#divyadarshan#balaji pic.twitter.com/gBKN7yiQaw— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 30, 2024
राम दरबार
घर के पूजा स्थल में राम दरबार की एक तस्वीर पूर्व दिशा की तरफ रखना शुभ होता है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि मंदिर में राम दरबार की तस्वीर रखने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
मां दुर्गा
बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार, घर के पूजा स्थल में मां दुर्गा की तीन से कम फोटो या मूर्ति नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा मंदिर में मां दुर्गा के नौ रूपों की फोटो रखने से परिवार में शांति बनी रहती है।
शिव जी-माता पार्वती
बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार, घर के मंदिर में शिव जी और माता पार्वती की केवल एक तस्वीर रखना शुभ होता है।
ये भी पढ़ें- ये 5 आदतें आपको बना सकती हैं भिखारी! जानें क्या कहते हैं धीरेंद्र शास्त्री
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।