घर पर जादू-टोना हुआ तो दिखते हैं ये 5 संकेत, क्या कहते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
Black Magic Signs By Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम तो आपने सुना ही होगा। आए दिन वो अपने दिव्य दरबार के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। पंडित शास्त्री बिना बताए लोगों की परेशानियों को बात देते हैं और उन्हें उनकी समस्या का समाधान भी बताते हैं। इसके अलावा उन्होंने जीवन को सुखमय बनाने के लिए कई उपायों के बारे में भी बताया है।
आज हम आपको जादू-टोना के संकेतों के बारे में बताएंगे। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि कैसे व्यक्ति को पता चल सकता है कि उसके घर पर या परिवार के किसी सदस्य पर किसी ने जादू-टोना किया है या नहीं। आइए जानते हैं जादू-टोना के संकेतों के बारे में।
ये भी पढ़ें- कपड़े पहनने से लेकर खरीदने तक के हैं कई नियम, इस दिन को बागेश्वर बाबा ने बताया अशुभ
घर में क्लेश
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, अगर आपके घर में हर समय क्लेश रहता है या फिर तनाव की स्थिति बनी रहती है। तो समझ जाइए कि आपके घर पर जादू-टोना हुआ है।
रंग काला होना
बाबा बागेश्वर धाम बताते हैं कि अगर अचानक से सभी घरवालों का रंग काला होने लगे, तो समझ जाना चाहिए कि उनके घर पर किसी ने जादू-टोना किया है। क्योंकि घर में कभी-कभार किसी का रंग काला होना तो आम बात है, लेकिन अगर अचानक से घर के सभी सदस्यों का रंग काला होने लगे तो इसे आम नहीं समझना चाहिए।
“आध्यात्मिक प्रवचन” बाबानगरी देवघर झारखंड में पूज्य सरकार द्वारा….#bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/hhbSELEHIX
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 15, 2024
चिड़चिड़ा होना
कभी-कभार गुस्सा आना या चिड़चिड़ा होना तो आम बात है, लेकिन जब व्यक्ति को हर बात पर गुस्सा आने लगे या वो हर समय चिड़चिड़ा रहें, तो इसे आम बात नहीं समझनी चाहिए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार ये संकेत जादू-टोना के भी हो सकते हैं।
बीमार पड़ना
बाबा बागेश्वर धाम बताते हैं कि अगर व्यक्ति अचानक से बीमार होने लगे। उसे हर समय कमजोरी और घबराहट की समस्या हो लेकिन रिपोर्ट में कुछ भी गंभीर न आए, तो व्यक्ति को समझ जाना चाहिए कि उस पर जादू-टोना हुआ है।
अंतिम सत्र श्रीमद भागवत कथा…पूज्य इंद्रेश जी महाराज के पावन सानिध्य में…बुंदेलखंड के महाकुंभ की झलकियाँ….#bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/9Nbz53ruq0
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 7, 2024
धन हानि
व्यापार में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। लेकिन अगर अचानक से व्यापार में नुकसान हो, नौकरी चली जाए या फिर धन आने के सभी रास्ते बंद हो जाए तो इसे भी जादू-टोना का संकेत माना जाता है। बाबा बागेश्वर धाम बताते हैं कि जब घर के सभी सदस्यों के सोर्स ऑफ इनकम बंद हो जाए, तो इसे भी जादू-टोना का प्रभाव माना जाता है।
यह भी पढ़ें- तीन दिन बाद 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, सभी कार्य में मिलेगी सफलता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।