Dhirendra Shastri in Bhiwandi: धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भभूति के लिए मची भगदड़, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
Dhirendra Shastri in Bhiwandi: बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री आज भिवंडी के मानकोली नाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में एक कार्यक्रम में आए हुए थे। इस कार्यक्रम के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने जनता को कहा कि मैं सभी को भभूति दूंगा। एक-एक करके पहले महिलाएं आएं और उनके बाद पुरुष आएं। लेकिन देखते ही देखते भीड़ इतनी उमर पड़ी की, लोग एक के पीछे एक चढ़कर विभूति लेने लगे, जिससे थोड़ी देर में भगदड़ मच गई।
भभूति के लिए मची भगदड़
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री आज भिवंडी के मानकोली नाके के पास स्थित इंडियन ऑयल कंपनी में एक सत्संग के लिए आए हुए थे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने जनता को कथा सुनाया। उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपने श्रद्धालुओं को कहा कि आप सभी लोगों को मैं भभूति दूंगा। आप तमाम लोग एक-एक करके आएं। पहले महिलाएं आएंगे, उसके बाद पुरुष आएंगे। सभी महिलाओं ने पहले लाइन लगाया और उसके पीछे पुरुषों ने लाइन लगाए। लेकिन भभूति भगदड़ की वजह बन गई।
ये भी पढ़ें: Numerology: इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों में होते हैं राजसी गुण, भगवान सूर्य होते हैं मेहरबान!
रुकने लगी थी महिलाओं की सांस
बाबा से भभूति लेने के लिए देखते ही देखते भीड़ एक साथ इतनी उमर पड़ी की, वह कंट्रोल के बाहर हो गई। सभी लोग पहले भभूति पा जाएं, इसके लिए होड़ लग गई और यह भीड़ में बदल गई। यह भीड़ आगे बढ़ती ही जा रही थी। इसी दौरान लोग एक के ऊपर एक कर चढ़ने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इससे महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हुई। महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
फिर बाउंसरों ने किया यह काम
महिलाओं को भीड़ में फंसा देख वहां आसपास खड़े बाउंसरों ने लोगों को खींचकर बाहर निकालना शुरू किया। उन्होंने महिलाओं सहित अन्य लोगों खींच कर स्टेज पर बैठा दिया। हालांकि इससे वहां भी लोगों की जमघट लग गई।
स्टेज से उठकर चले गए धीरेंद्र शास्त्री
जब धीरेंद्र शास्त्री ने देखा कि भीड़ हद से ज्यादा बढ़ गई है, तो वह अपने स्टेज से उठकर चले गए। लेकिन इसके बाद बाद भी श्रद्धालु एक के पीछे एक लगातार स्टेज पर चढ़ते ही गए, जिससे भीड़ और बढ़ गई। आखिरकार इस वजह से वहां पर मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया। भगदड़ होने पर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।