Diwali 2024: दिवाली के दिन करें ये 5 शक्तिशाली उपाय, पूरे साल नोट से ठसाठस भरा रहेगा पर्स!
Diwali 2024: दिवाली समृद्धि, सफलता और मनोकामनापूर्ति का महापर्व है। इस त्योहार के शुभ अवसर पर केवल घर में ही दीये नहीं जलाया जाता है, बल्कि जीवन के भाग्योदय का दीपक भी प्रज्जवलित किया जाता है। यही कारण है कि बहुत से लोग दिवाली के दिन न केवल मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, बल्कि कुछ खास उपाय भी करते हैं। मान्यता है कि ये उपाय उनके नसीब को पलट देती हैं और वे पूरे साल रुपये-पैसे और धन से खेलते हैं। इस साल दिवाली 31 अक्टूबर, 2024 को मनाए जाने की अधिक संभावना है। आइए जानते हैं, दिवाली के दिन किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय जिससे किसी का भी नसीब जगमगा सकता है?
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: इन 9 चीजों के बिना अधूरी रहती है छठ पूजा, 5वां आइटम है बेहद महत्वपूर्ण!
दिवाली के दिन करें ये शक्तिशाली उपाय
धन प्राप्ति के उपाय: प्रचुर मात्रा में धन पाने के लिए दिवाली पूजन में 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टा, थोड़ी पीली सरसों मां लक्ष्मी को अर्पित करें। पूजा सम्पन्न हो जाने के बाद अगले दिन इन 3 चीजों को एक लाल चौकौर कपड़े में बांध कर तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि इस उपाय से पूरी रूपये-पैसे की दिक्कत नहीं होती है, जेब और पर्स नोट से भरा रहता है।
आर्थिक स्थिति में मजबूती के उपाय: यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को और भी मजबूत करना चाहते हैं, तो दिवाली वाले दिन जब अमावस्या की तिथि की शुरू हो जाए तो उसके बाद गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य और श्रद्धा के अनुसार दान करें।
सुख-समृद्धि के उपाय: घर-परिवार की सुख-समृद्धि में वृद्धि के दिवाली की रात 5, 9 या 11 गोमती चक्र की पूजा करें। इनकी पूजा करने के बाद इन्हें अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है।
नौकरी मिलने के उपाय: यदि आप बेरोजगार हैं या नौकरी छूट गई है या घर में पैसा नहीं टिकता है, तो दिवाली के दिन 5 साबुत सुपारी, कच्ची हल्दी की 5 गांठें और 5 कौड़ियों को गंगाजल से धोकर लाल रंग के कपड़े में बांध के तिजोरी में रख दें। नौकरी नहीं मिल रही है तो दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के दौरान चने की दाल माता लक्ष्मी को अर्पित करें।
जीवन में सक्सेस पाने के उपाय: जीवन के उद्देश्यों और कामकाज में सफल होना बहुत जरूरी है। जीवन में सक्सेस पाने के लिए दीवाली के दिन मां लक्ष्मी पीले और लाल कपड़े से बने सुंदर और चमकीले वस्त्र अर्पित करें। यह उपाय आपके लिए सफलता प्राप्ति के नए रास्ते खोल सकता है।
ये भी पढ़ें: Temples of India: इस मंदिर में पत्नी के साथ विराजमान हैं भगवान हनुमान, गृहस्थ रूप में होती है पूजा!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।