whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Falgun Amavasya 2024: अमावस्या पर इस पाठ से करें पितरों को प्रसन्न, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

Falgun Amavasya 2024 Upay: ज्योतिष शास्त्र में फाल्गुन अमावस्या के दिन कुछ उपाय करने के लिए बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय को करने से पितृ देव प्रसन्न होते हैं। साथ ही अपनी कृपा बनाए रखते हैं। तो आइए आज इस खबर में पितरों को प्रसन्न करने के लिए चमत्कारी उपायों के बारे में जानते हैं।
11:30 AM Mar 10, 2024 IST | Raghvendra Tiwari
falgun amavasya 2024  अमावस्या पर इस पाठ से करें पितरों को प्रसन्न  पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

Falgun Amavasya 2024 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज फाल्गुन माह की अमावस्या तिथि है। मान्यता है कि आज के दिन भगवान विष्णु और पितरों की पूजा की जाती है। जो लोग सच्चे मन और विधि-विधान से भगवान विष्णु और पितरों की पूजा करते हैं उनसे पितर देव प्रसन्न होते हैं। साथ ही हर मनोकामनाएं भी पूर्ण करते हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग अमावस्या के दिन पितरों की पूजा करते समय किसी न किसी प्रकार की गलती कर देते हैं। ऐसे में जानेंगे कि अमावस्या के दिन कौन से पाठ करने से पितर देव प्रसन्न होते हैं। साथ ही हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

Advertisement

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फाल्गुन अमावस्या के दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृ चालीसा का पाठ करना चाहिए। मान्या है कि इस पाठ को करने से पितृ देव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। साथ ही आशीर्वाद भी देते हैं। तो अमावस्या के दिन पितृ चालीसा का पाठ जरूर पढ़ें-

पितृ चालीसा

दोहा

"हे पितरेश्वर आपको दे दो आशीर्वाद,

Advertisement

चरण शीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ"

Advertisement

"सबसे पहले गणपत पाछे घर का देव मनावा जी"

"हे पितरेश्वर दया राखियो,करियो मन की चाया जी"

चौपाई

"पितरेश्वर करो मार्ग उजागर,

चरण रज की मुक्ति सागर "

"परम उपकार पित्तरेश्वर कीन्हा,

मनुष्य योणि में जन्म दीन्हा "

"मातृ-पितृ देव मन जो भावे,

सोई अमित जीवन फल पावे "

"जै-जै-जै पितर जी साईं,

पितृ ऋण बिन मुक्ति नाहिं "

"चारों ओर प्रताप तुम्हारा,

संकट में तेरा ही सहारा "

"नारायण आधार सृष्टि का,

पित्तरजी अंश उसी दृष्टि का"

"प्रथम पूजन प्रभु आज्ञा सुनाते,

भाग्य द्वार आप ही खुलवाते "

"झुंझुनू में दरबार है साजे,

सब देवों संग आप विराजे"

"प्रसन्न होय मनवांछित फल दीन्हा,

कुपित होय बुद्धि हर लीन्हा "

"पित्तर महिमा सबसे न्यारी,

जिसका गुणगावे नर नारी"

"तीन मण्ड में आप बिराजे,

बसु रुद्र आदित्य में साजे"

"नाथ सकल संपदा तुम्हारी,

मैं सेवक समेत सुत नारी"

"छप्पन भोग नहीं हैं भाते,

शुद्ध जल से ही तृप्त हो जाते"

"तुम्हारे भजन परम हितकारी,

छोटे बड़े सभी अधिकारी"

"भानु उदय संग आप पुजावै,

पांच अँजुलि जल रिझावे"

"ध्वज पताका मण्ड पे है साजे,

अखण्ड ज्योति में आप विराजे"

"सदियों पुरानी ज्योति तुम्हारी,

धन्य हुई जन्म भूमि हमारी"

"शहीद हमारे यहाँ पुजाते,

मातृ भक्ति संदेश सुनाते"

"जगत पित्तरो सिद्धान्त हमारा,

धर्म जाति का नहीं है नारा"

"हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई

सब पूजे पित्तर भाई"

"हिन्दू वंश वृक्ष है हमारा,

जान से ज्यादा हमको प्यारा"

"गंगा ये मरुप्रदेश की,

पितृ तर्पण अनिवार्य परिवेश की"

"बन्धु छोड़ ना इनके चरणाँ,

इन्हीं की कृपा से मिले प्रभु शरणा"

"चौदस को जागरण करवाते,

अमावस को हम धोक लगाते "

"जात जडूला सभी मनाते,

नान्दीमुख श्राद्ध सभी करवाते"

"धन्य जन्म भूमि का वो फूल है,

जिसे पितृ मण्डल की मिली धूल है"

"श्री पित्तर जी भक्त हितकारी,

सुन लीजे प्रभु अरज हमारी"

"निशिदिन ध्यान धरे जो कोई,

ता सम भक्त और नहीं कोई"

"तुम अनाथ के नाथ सहाई,

दीनन के हो तुम सदा सहाई"

"चारिक वेद प्रभु के साखी,

तुम भक्तन की लज्जा राखी"

"नाम तुम्हारो लेत जो कोई,

ता सम धन्य और नहीं कोई"

"जो तुम्हारे नित पाँव पलोटत,

नवों सिद्धि चरणा में लोटत"

"सिद्धि तुम्हारी सब मंगलकारी,

जो तुम पे जावे बलिहारी"

"जो तुम्हारे चरणा चित्त लावे,

ताकी मुक्ति अवसी हो जावे"

"सत्य भजन तुम्हारो जो गावे,

सो निश्चय चारों फल पावे "

"तुमहिं देव कुलदेव हमारे,

तुम्हीं गुरुदेव प्राण से प्यारे"

"सत्य आस मन में जो होई,

मनोवांछित फल पावें सोई"

"तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई,

शेष सहस्त्र मुख सके न गाई"

"मैं अतिदीन मलीन दुखारी,

करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी"

"अब पितर जी दया दीन पर कीजै,

अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै"

दोहा

"पित्तरों को स्थान दो, तीरथ और स्वयं ग्राम"

"श्रद्धा सुमन चढ़ें वहां, पूरण हो सब काम"

"झुंझनू धाम विराजे हैं, पित्तर हमारे महान"

"दर्शन से जीवन सफल हो, पूजे सकल जहान"

"जीवन सफल जो चाहिए, चले झुंझनू धाम"

"पितृ चरण की धूल ले, हो जीवन सफल महान"

यह भी पढ़ें- शनि और बुध कर चुके हैं नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों के जीवन में होगी हलचल

यह भी पढ़ें- अंग्रेजी के पहले नाम के अक्षर से जान सकते हैं अपनी राशि, जानें प्रत्येक राशि का स्वभाव और स्वामी ग्रह

यह भी पढ़ें- तीन दिन बाद भगवान शिव इन 3 राशियों पर होंगे मेहरबान, मंगल देव बनाएंगे धनवान

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24  इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय पर सलाह लें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो