डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
गुरु पूर्णिमा आज, अपने गुरु से नहीं मिल पाने पर करें ये 3 उपाय, बन जाएगी बिगड़ी बात
Guru Purnima Remedies: इसमें कोई संदेह नहीं है आज जिंदगी की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। लेकिन इस तेज रफ्तार में कई चीजें छूटती जा रही हैं। आज गुरु पूर्णिमा है, गुरु के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का एक प्रतीक दिवस, पता नहीं कितनों को याद होगा? भला हो व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफार्म का जो याद दिलाते हैं कि कब क्या है?
सनातन धर्म में जीवन में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा माना गया है। इसलिए गुरु के महत्व को सम्मान देने लिए आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि गुरु को समर्पित किया गया है। गुरु पूर्णिमा आज रविवार 21 जुलाई को मनाई जा रही है। आइए जानते हैं, यदि गुरु पूर्णिमा अपने गुरु, चाहे वह एकेडमिक हों या आध्यात्मिक, से नहीं मिल पाएं तो क्या करें?
गुरु पूर्णिमा पर घर पर करें गुरु पूजा
यदि आप गुरु पूर्णिमा के दिन यदि किस कारणवश आप अपने गुरुजी से नहीं मिल पा रहे हैं, तो आप घर के मंदिर या पूजा स्थान पर उनकी मूर्ति या फोटो रख कर विधिवत पूजा करें। यदि आप किसी पंथ के अनुयायी हैं और गुरूजी चिर-समाधि में हैं, तो आपके लिए यह उपाय उपयुक्त हो सकता है।
भगवान शिव की पूजा करें
आपके पास गुरूजी की कोई मूर्ति, फोटो या प्रतीक चिह्न न हो, आप गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा करें। सनातन धर्म में भगवान शिव को जगतगुरु माना गया है। यह काम आप अपने घर पर या मंदिर जाकर कर सकते हैं। गुरूजी को स्मरण कर देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर की पूजा से आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं।
मोबाइल पर लगाएं गुरूजी का वॉलपेपर
यदि आप गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु जी को एक अच्छी और सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आप पर उनकी कृपा बनी रहे तो आप अपने मोबाइल फोन पर बतौर वॉलपेपर अपने गुरु जी की फोटो लगा सकते हैं। बड़ी-बड़ी हस्तियां इस उपाय को अपनाकर इससे लाभ उठाते हैं और खुश रहते हैं। बता दें, हाल ही में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के मोबाइल फोन पर नीम करोली बाबा की फोटो लगी हुई देखी गई थी।
बहुत लोगों का मानना है कि मोबाइल फोन पर गुरुजी की फोटो दिमाग को शांत रखने और मानसिक स्पष्टता लाने में मदद करती है। गुरुजी की फोटो जीवन में सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करती है।
ये भी पढ़ें: हथेली पर दिखें ये रेखाएं और चिह्न तो नसीब में पैसा ही पैसा, सफलता भी चूमेगी आपके कदम
ये भी पढ़ें: क्यों नहीं होता राम कथा में उनकी बहन का जिक्र, चार भाइयों में कभी किसी ने नहीं ली सुध, जानें क्या है कहानी