बुरी नजर लगने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, जानें जया किशोरी से
Jaya Kishori Tips: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिनके आए दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कथावाचक जया किशोरी की कथा का आयोजन देश के अलग-अलग हिस्सों में किया जाता है, जहां कथा सुनने के लिए हर बार बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। अपनी कथा के दौरान जया किशोरी हिंदू शास्त्र में लिखित धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी कई जरूरी बातों के बारे में भी बताती हैं।
आज हम आपको जया किशोरी द्वारा बताए गए उन 5 लक्षणों के बारे में बताएंगे, जब व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो वो उसके शरीर में दिखाई देते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं बुरी नजर के लक्षणों के बारे में।
ये भी पढ़ें- जया किशोरी की इन 5 बातों को महिलाएं जरूर अपनाएं, नहीं तो पड़ सकता है पछताना
कमजोरी
जया किशोरी बताती हैं कि जब भी किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है, तो वो बार-बार बीमार होने लगता है। उसे हर काम करने के बाद थकावट और कमजोरी महसूस होती है।
सिर दर्द
जया किशोरी के अनुसार, जब भी किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है, तो उसे हर समय सिर में दर्द व भारीपन रहने लगता है। यहां तक कि दवा लेने के बाद भी सिर दर्द में आराम नहीं मिलता है।
दूसरो में कमी निकालना बंद करिए 🙏🏻#jayakishori #motivationalvideos #jayakishorimotivation #spirituality #dailymotivation pic.twitter.com/2FpGLmNaWT
— Jaya Kishori (@iamjayakishori) March 30, 2024
घबराहट
हर समय घबराहट होना भी बुरी नजर का ही एक संकेत है। जया किशोरी बताती हैं कि जब भी किसी को बुरी नजर लगती है, तो उसे हर समय घबराहट रहती है।
डर
जया किशोरी के अनुसार, जब भी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है, तो उसे अपने ही घर में जाने से डर लगता है। इसके अलावा उसके मन में हर समय किसी न किसी बात को लेकर डर बना रहता है, जिसकी वजह से उसे मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है।
जी मिचलाना
जया किशोरी के अनुसार, जब भी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो उसके साथ कई अनचाही घटनाएं होने लगती हैं। उसे समझ ही नहीं आता है कि उसके साथ हो क्या रहा है। इसी वजह से हर समय उसका जी मिचलाने लगता है।
ये भी पढ़ें- घर पर जादू-टोना हुआ तो दिखते हैं ये 5 संकेत, क्या कहते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।