whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kaalchakra: आ चुकी है ‘तलाक’ की नौबत तो कैसे बचेगा रिश्ता? पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय

Kaalchakra News24 Today: शादी के बाद भी क्या आपके जीवन में शांति नहीं है? रोजाना पार्टनर संग क्लेश होते रहते हैं। अगर हां, तो ऐसे में आप शास्त्रों में बताए गए कुछ अचूक उपाय अपना सकते हैं। आइए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं लव लाइफ में चल रही समस्याओं से छुटकारा पाने के प्रभावशाली उपायों के बारे में।
11:54 AM Dec 01, 2024 IST | Nidhi Jain
kaalchakra  आ चुकी है ‘तलाक’ की नौबत तो कैसे बचेगा रिश्ता  पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय
जानें सुखी दांपत्य जीवन के अचूक उपाय...

Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: कपल के बीच कभी-कभार लड़ाई-झगड़े होना आम बात है, लेकिन जब रोजाना ही मतभेद होने लगते हैं, तो ऐसे में लोग उस रिश्ते को तोड़ने के बारे में सोचते हैं। जहां कुछ लोग आपसी सहमति से तलाक लेते हैं, तो कुछ अपनी मानसिक शांति के लिए अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला करते हैं। हालांकि शास्त्रों में जीवन से जुड़ी हर एक समस्या के समाधान के बारे में बताया गया है। यहां तक कि प्रेम जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति पाने के उपाय भी बताए गए हैं।

Advertisement

आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको उन ग्रहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं। साथ ही आपको ग्रहों को मजबूत करने के अचूक उपायों के बारे में भी जानने को मिलेगा।

सातवें भाव का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली के सातवें भाव को देखकर विवाह, जीवनसाथी, दांपत्य सुख और मांगलिक दोष आदि के बारे में पता चल सकता है। जिन लोगों का सातवां भाव निर्बल होता है या इस भाव में शनि, मंगल, सूर्य और राहु-केतु आदि पापी ग्रह विराजमान होते हैं, उनकी लव लाइफ में विभिन्न परेशानियां आती हैं। वहीं जिन लोगों की कुंडली में गुरु और शुक्र अस्त अवस्था में होते हैं, उनके वैवाहिक जीवन में सदा परेशानियां बनी रहती हैं।

Advertisement

माना जाता है कि जिन जातकों की कुंडली के सातवें भाव में शनि की स्थिति मजबूत नहीं होती है, उनका रिश्ता अपने पार्टनर के साथ कभी अच्छा नहीं रहता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Venus Transit 2024: शुक्र गोचर से बढ़ेगी इन 3 राशियों की परेशानी, पैसों के लिए पड़ सकता है तरसना!

शनि को मजबूत करने के अचूक उपाय

  • धार्मिक मान्यता के अनुसार, कुंडली में 7वें भाव में शनि की स्थिति को मजबूत करने के लिए साधक को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। खासतौर पर भूखे व्यक्ति को भोजन कराना चाहिए।
  • यदि आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो किसी से झूठ न बोलें और न ही किसी को धोखा दें।
  • माना जाता है कि नेत्रहीन लोगों की मदद करने से कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है।
  • जो लोग अपने से कमजोर लोगों को परेशान करते हैं, उनकी शादीशुदा जिंदगी में कभी शांति नहीं रहती है। इसलिए हमेशा सब की मदद करें।
  • अगर आप शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो पेड़ काटने से बचें। साथ ही दूसरे लोगों को पेड़ काटने के लिए मना करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होगी और वैवाहिक जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी।
  • जो लोग जानवरों की मदद करते हैं, उनकी सेवा करते हैं, उनकी कुंडली में शनि की स्थिति सदा मजबूत रहती है। इसलिए गाय, कुत्ते और बंदर आदि को हमेशा कुछ न कुछ खिलाते रहें और उनकी सेवा करें।

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: चंद्र गोचर से शुरू हुआ इन 3 राशियों का गोल्डन टाइम, खुलेंगे सफलता के नए द्वार!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो