whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kaalchakra: आज दुकान से जुड़ी हर दुविधा होगी दूर! पंडित सुरेश पांडेय से जानें महाउपाय

Kaalchakra News24 Today: दुकान पर ग्राहक कम आएं या मुनाफा नहीं हो, तो ऐसे में आप शास्त्रों में बताए गए कुछ अचूक उपाय अपना सकते हैं। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं दुकान से जुड़े महाउपायों के बारे में।
10:05 AM Dec 24, 2024 IST | Nidhi Jain
kaalchakra  आज दुकान से जुड़ी हर दुविधा होगी दूर  पंडित सुरेश पांडेय से जानें महाउपाय

Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: मेन मार्केट में दुकान होने के बाद भी सेल नहीं हो रही है? ग्राहक आकर कुछ लिए बिना वापस चले जाते हैं या सेल व मुनाफे में इजाफा नहीं हो रहा है? अगर हां, तो ऐसी परिस्थिति में आप शास्त्रों में बताए गए कुछ उपाय अपना सकते हैं। दरअसल, वास्तु शास्त्र में दुकान से जुड़े कुछ ऐसे अचूक उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपकी सेल और मुनाफे दोनों में अच्छी-खासी वृद्धि हो सकती है।

Advertisement

आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह की दुकान शुभ होती है। साथ ही आपको धन प्राप्ति के एक प्रभावशाली उपाय के बारे में जानने को मिलेगा।

दुकान से जुड़े नियम

  • आपकी दुकान उत्तरमुखी है, तो मुख्य द्वार उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा में होनी चाहिए।
  • वहीं जिन लोगों की दुकान पूर्व मुखी है, तो उत्तर पूर्व दिशा में मुख्य द्वार होना शुभ होता है।
  • यदि दुकान का मुख्य द्वार पूर्व दिशा के केंद्र तक फैला होता है, तो ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होती है।
  • दुकान का प्रवेश द्वार साफ, सुंदर और आकर्षक होना चाहिए।
  • दुकान के मुख्य द्वार के पास गंदा नाला, गड्ढा, कीचड़, खंभा, विज्ञापन का बोर्ड और लंबी लटकती बिजली की तारें नहीं होनी चाहिए।
  • दुकान का मुख्य द्वार हमेशा दुकान के अंदर की ओर खुलना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2024: नए साल से पहले सूर्य-शुक्र और शनि होंगे 3 राशियों पर मेहरबान, इनकम होगी डबल!

Advertisement

Advertisement

कैसी दुकान शुभ रहती है?

  • ऐसी दुकान जो लंबी तो होती है, लेकिन चौड़ी कम होती है या गोमुखी आकार की दुकान शुभ नहीं मानी जाती है।
  • सिंहमुखी यानी ऐसी दुकान जिसका पिछला भाग संकार हो और दुकान के आगे का भाग चौड़ा हो, ऐसी दुकानें शुभ फल देती हैं।
  • किसी भी दुकान या कारोबारी स्थल के लिए बेसमेंट का चुनाव लाभदायक नहीं होता है। ऐसा कारोबारी स्थल विकास में बाधा बनता है। दुकान में ग्राहक कम आते हैं और मुनाफा भी कम होता है। कारोबारी हमेशा किसी न किसी तरह की समस्या से घिरे रहते हैं। कर्ज लेने की नौबत भी कभी-कभी आती है। रिश्तेदारों, साझेदारों और दोस्तों से संबंध बिगड़ सकते है।

दुकान का काउंटर कैसा होना चाहिए? 

  • दुकान का काउंटर चौकोर, आयताकार या कोणीय हो सकता है, लेकिन गोलाकार काउंटर से धन हानि होती है।
  • समृद्धि के लिए काउंटर दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
  • दुकान का काउंटर हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए।

धन प्राप्ति का उपाय

काउंटर में धनतेरस या दिवाली के दिन एक मोटी शंख लाल रंग के कपड़े में बांधकर उसके ऊपर केसर-चंदन का तिलक लगाकर रख दें। इस उपाय से आपको कभी भी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साल में एक बार दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी और गणेश जी के साथ उसकी पूजा करें। पूजा करने के बाद फिर उसे वापस काउंटर में रख दें।

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: चंद्र ने किया गोचर; 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन, सेहत होगी खराब!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो