Kaalchakra: 2025 में लक्ष्मी पूजा से दूर होगी पैसों की कमी! पंडित सुरेश पांडेय से जानें मंगल मुहूर्त
Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: सनातन धर्म के लोगों के लिए मां लक्ष्मी की पूजा का खास महत्व है। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है, जिनकी पूजा करने से साधक को सुख, समृद्धि, पैसा, वैभव और ऐश्वर्य आदि की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन की अन्य समस्याओं से मुक्ति मिलती है। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको साल 2025 में लक्ष्मी पूजन के मंगल मुहूर्त के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस दौरान यदि आप पूजा करते हैं, तो आपको मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।
मां लक्ष्मी की पूजा के लिए कौन-सा दिन है शुभ?
लक्ष्मी साधना के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन शुभ होता है। इसमें शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की उपासना के लिए श्रेष्ठ है। साल 2025 में यदि आप मां लक्ष्मी की उपासना करने जा रहे हैं, तो इसके लिए शुक्रवार के दिन से ही पूजा आरंभ करें। रविवार, मंगलवार या शनिवार को लक्ष्मी साधना शुरू करना निषेध माना जाता है।
ये भी पढ़ें- Ketu Gochar: 2025 में केतु गोचर से 3 राशियों को होगा बंपर फायदा, कार या प्रॉपर्टी का सपना होगा सच!
लक्ष्मी पूजन की शुभ तिथियां
साल में शारदीय और चैत्र नवरात्रि आती हैं। मां शक्ति की उपासना और साधना के लिए साल की दोनों नवरात्रि महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा तिथि मां की उपासना के लिए शुभ होती है। ये 10 तिथियां लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ और अनुकूल हैं। इन तिथियों में मां लक्ष्मी की उपासना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।
लक्ष्मी पूजा के लिए कौन-सा लग्न है शुभ?
- मेष लग्न में लक्ष्मी साधना करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है।
- वृषभ लग्न एक स्थिर लग्न होता है।
- मिथुन लग्न में लक्ष्मी साधना या कोई और अनुष्ठान नहीं करना चाहिए।
- कर्क लग्न बहुत ही शुभ होता है। इसमें शुरू की गई कोई भी पूजा-साधना सफल होती है।
- सिंह लग्न भी शुभ होता है। इस लग्न में साधना करने से बुद्धि का विकास होता है।
- कन्या लग्न में भी लक्ष्मी साधना की जा सकती है।
- तुला लग्न सर्वश्रेष्ठ लग्न है, जिसमें गाय लक्ष्मी साधना और पूजन करना चाहिए। इसके अलावा ये सभी प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाला है।
- वृश्चिक लग्न में शुरू की गई साधना श्रेष्ठ होती है।
- धनु लग्न में किसी भी देवी-देवता की साधना शुरू करना उचित नहीं होता है।
- मकर लग्न में साधना करना शुभ और पुण्यदायक होता है।
- कुंभ लग्न में लक्ष्मी साधना करने से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
- मीन लग्न में साधना करने से अशुभ प्रभाव मिलता है।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अन्य मंगल मुहूर्त के बारे में यदि आप जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2024: क्रिसमस पर केंद्र दृष्टि योग से 3 राशियों को होगा फायदा, आर्थिक तंगी होगी दूर!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।