डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Vastu Tips: लेडिज जरूर जानें घर में कहां नहीं रखनी चाहिए ज्वेलरी? अलमारी के 10 वास्तु टिप्स
Vastu Tips: प्रायः हर घर में एक अलमारी या ट्रंक या फिर एक बड़ा बॉक्स जरूर होता है। ये चाहे स्टील की हो या लोहे या किसी और धातु की या फिर लकड़ी की, इसको लेकर वास्तु शास्त्र के नियम बहुत सख्त और स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन घर में ज्वेलरी यानी आभूषण और अलमारी की दिशा और उसके स्थान को लेकर वास्तु शास्त्र के नियम बहुत स्पष्ट हैं। मान्यता है कि इन नियमों के उल्लंघन से धन की हानि तो होती ही है, स्वास्थ्य और मानिसक परेशानियां भी आती हैं। महिलाओं को ये वास्तु टिप्स जरूर जानना चाहिए ताकि बचत और धन वृद्धि हो सके। आइए जानते हैं कि अलमारी रखने के वास्तु नियम क्या हैं और घर में ज्वेलरी को किस दिशा में नहीं रखनी चाहिए?
अलमारी के 10 वास्तु टिप्स
1- अलमारी को दक्षिणी दीवार से सटाकर रखने से घर में धन और आभूषण में वृद्धि होती है।
2- घर में धन की आमद बढाने के लिए अलमारी को पश्चिमी दीवार से सटाकर रखना चाहिए।
3- यदि आप चाहते हैं कि घर में सेविंग्स यानी बचत हो तो आपको अलमारी वायव्य कोण यानी पश्चिम-उत्तर कोने में नहीं रखना चाहिए।
4- यदि आपको धन के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और धन पानी की तरह खर्च होता है और आर्थिक तंगी बनी रहती है, तो अलमारी को नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम कोने में भूल से भी न रखें।
5- अलमारी मुख दरवाजे की ओर नहीं रखना चाहिए। इससे घर में फिजूलखर्ची बढ़ जाती है।
6- अलमारी के पल्ले यानी कपाट दक्षिण दिशा में खुलने से धन और आभूषण के चोरी होने का डर रहता है।
7- धन की इज्जत जरूर है। इसके लिए अलमारी अलमारी को हमेशा जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर रखने से घर में धन टिकता है।
8- वास्तु शास्त्र में अलमारी को दो रंगों से रंगने के लिए मना किया गया है, ये रंग हैं: लाल और हरा।
9- जिस अलमारी में धन रखते हैं, उसे कभी खाली नहीं रखना चाहिए।
10- जहां तक हो अलमारी पर शीशा नहीं लगवाना चाहिए, यह धन की आमद में बाधा बन सकता है।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में कांच टूटने से मिलते हैं ये 5 संकेत, जानें वास्तु शास्त्र के शुभ-अशुभ नियम
इस दिशा में भूल से भी न रखें ज्वेलरी
यदि आपकी अलमारी उत्तर दिशा में रखी हुई है और उसका कपाट दक्षिण दिशा में खुलता है, तो बिना देर किए अलमारी की जगह बदल लीजिए। दक्षिण दिशा में यम का निवास माना गया है। वास्तु शास्त्र एक अनुसार, यह ज्वेलरी रखने के निषिद्ध है। इससे लक्ष्मी घर में निकल जाती हैं। हेल्थ प्रॉब्लम हद से ज्यादा बढ़ जाते हैं। इलाज करवाने में ज्वेलरी बिक सकती है। घर पर निर्धनता की काली छाया पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: जान लें झाड़ू खरीदने के 2 शुभ दिन, नहीं तो रूठ जाएंगी लक्ष्मीजी, छा जाएगी कंगाली